Makar sankranti 2022: माघ मेला में मकर संक्रांति स्नान कल, शहर में भारी वाहनों की आज रात से नो इंट्री

Makar sankranti 2022 गुरुवार रात एक बजे से शहर में भारी वाहनों का प्रवेश नहीं। नो इंट्री 15 जनवरी तक लागू रहेगी। शहर के बाहर से भी ट्रक और भारी वाहनों का रूट डायवर्जन होगा। स्नानार्थियों के वाहनों पर रूट डायवर्जन की पाबंदी लागू नहीं होगी।

By Ankur TripathiEdited By: Publish:Thu, 13 Jan 2022 01:30 PM (IST) Updated:Thu, 13 Jan 2022 06:36 PM (IST)
Makar sankranti 2022: माघ मेला में मकर संक्रांति स्नान कल, शहर में भारी वाहनों की आज रात से नो इंट्री
Happy Makar sankranti रात एक बजे से शहर में भारी वाहनों का प्रवेश नहीं। नो इंट्री 15 जनवरी तक

प्रयागराज, जागरण संवाददाता। मुख्य स्नान पर्व मकर संक्राति पर श्रद्धालुओं के आगमन को देखते हुए गुरुवार रात एक बजे से शहर में भारी वाहनों का प्रवेश नहीं होगा। नो इंट्री 15 जनवरी तक लागू रहेगी। शहर के बाहर से भी ट्रक और भारी वाहनों का रूट डायवर्जन होगा। स्नानार्थियों के वाहनों पर रूट डायवर्जन की पाबंदी लागू नहीं होगी। हालांकि पास वाले वाहनों पर भी नो इंट्री लागू रहेगी। ऐसे में जरूरी है कि अगले दो दिन लोग इन यातायात प्रतिबंधों को ध्यान में रखते हुए ही घर से यात्रा पर निकलें ताकि फिर कोई दिक्कत नहीं झेलनी पड़े।

शहर के पास कई नो इंट्री प्वाइंट्स

एसपी ट्रैफिक ने बताया कि शहर के भीतर और शहर से बाहर के अनुसार व्यवस्था बनाई गई है। नो इंट्री प्वाइंट पुलिस चौकी बमरौली, सहसों चौराहा, हबूसा मोड़, सोरांव बाई पास, नवाबगंज बाईपास, फाफामऊ, टीपी नगर तिराहा, रामपुर चौराहा और घूरपुर थाना गेट के पास बनाया गया है। इन स्थानों से भारी वाहनों को आगे नहीं जाने दिया जाएगा।

यहां रोके और डायवर्ट किए जाएंगे वाहन

- रीवां मार्ग की ओर से आने वाले वाहनों को घूरपुर गौहनिया से प्रतिबंधित किया जाएगा।

- मीरजापुर की तरफ से आने वाले वाहनों को रामपुर तिराहा के पास रोका जाएगा।

- वाराणसी मार्ग से आने वाले वाहनों को हबूसा मोड़ सरायइनायत पर रोका जाएगा।

- जौनपुर की तरफ से आने वाले ट्रक, कामर्शियल वाहन को सोरांव बाई पास पर रोका जाएगा।

- प्रतापगढ़ की ओर से आने वाले भारी वाहनों को नवाबगंज बाईपास पर प्रतिबंधित किया जाएगा।

- लखनऊ की तरफ से आने वाले वाहनों को भी नवाबगंज बाईपास पर रोककर डायवर्ट किया जाएगा।

chat bot
आपका साथी