रफ्तार पकड़ने के बाद यूपी में धीमी हुई शराब की बिक्री, प्रतिदिन बिक्री में 30 से 40 फीसद तक की कमी

उत्तर प्रदेश में छह से लेकर 10 मई तक शराब की बिक्री अपेक्षा के अनुरूप ठीक रही लेकिन उसके बाद स्थिति बिगड़ती जा रही है।

By Umesh TiwariEdited By: Publish:Sun, 17 May 2020 07:00 PM (IST) Updated:Sun, 17 May 2020 07:00 PM (IST)
रफ्तार पकड़ने के बाद यूपी में धीमी हुई शराब की बिक्री, प्रतिदिन बिक्री में 30 से 40 फीसद तक की कमी
रफ्तार पकड़ने के बाद यूपी में धीमी हुई शराब की बिक्री, प्रतिदिन बिक्री में 30 से 40 फीसद तक की कमी

प्रयागराज, जेएनएन। 43 दिन बंद रहने के बाद चार मई को उत्तर प्रदेश में शराब की दुकानें खुली तो लोगों की भारी भीड़ उमड़ी थी। शराब की दुकानें सुबह 10 बजे से खुलनी थी, लेकिन अधिकतर दुकानों पर सुबह सात बजे से सुराप्रेमियों लाइन लगनी शुरू हो गई। शाम सात बजे तक अधिकतर दुकानों का 80 प्रतिशत से अधिक स्टाक खत्म हो गया। चार मई को आम दिनों की अपेक्षा दो गुना शराब बिकी थी, जबकि पांच मई को डेढ गुना बिक्री हुई। वहीं, छह से लेकर 10 मई तक शराब की बिक्री अपेक्षा के अनुरूप ठीक रही, लेकिन उसके बाद स्थिति बिगड़ती जा रही है। 

उत्तर प्रदेश में मौजूदा समय शराब की बिक्री में 30 से 40 प्रतिशत की गिरावट आयी है। प्रदेश में आम दिनों में 13 लाख लीटर देशी, 6.30 लाख बोतल अंग्रेजी व 12.30 लाख केन की बिक्री होती रही है, लेकिन 11 मई से लगभग आठ लाख लीटर देशी, 4.30 लाख बोतल अंग्रेजी व सात लाख केन की बिक्री हो रही है। हर जिला में कई दुकानें ऐसी हैं, जहां दिनभर में कोई ग्राहक नहीं जाता। आबकारी आयुक्त पी. गुरुप्रसाद का कहना है कि लॉकडाउन की बंदिश के कारण अधिकतर लोग घर से बाहर नहीं निकल रहे हैं। इसका असर हर क्षेत्र में पड़ रहा है। लॉकडाउन खत्म होने के बाद शराब की बिक्री पुन: रफ्तार पकड़ लेगी।

मजदूरों का पलायन प्रमुख कारण

शहरों से मजदूर तबके के लोगों का पलायन होने से देशी शराब की बिक्री कम होने का प्रमुख कारण है। मजदूरों के गांव जाने से शहरों में देशी शराब के ठेकों में ग्राहक नहीं मिल रहे हैं। वहीं, पैसा न होने के कारण मजदूर तबके के लोग गांव में शराब नहीं खरीद रहे हैं।

कोरोना के भय छूटा बीयर का मोह

बीयर की बिक्री कम होने का प्रमुख कारण कोरोना वायरस का भय है। बीयर को ठंडी करके पिया जाता है। लेकिन, कोरोना वायरस के कारण ठंडी चीजे खाने व पीने से बचने की सलाह दी गई है। इससे बीयर पीने वालों को भय सता रहा है कि ठंडी बीयर पीने से उन्हें कोरोना हो सकता है।

छह मई से बढ़ गए हैं शराब के दाम

उत्तर प्रदेश सरकार ने छह मई को शराब का दाम बढ़ा दिया। देशी में पांच रुपये प्रति बोतल, विदेशी में 180 एमएल तक 10 रुपये, 500 एमएल तक 20 रुपये, 500 एमएल से अधिक पर 30 रुपये बढ़े हैं। वहीं रेगुलर में 180 एमएल तक 20 रुपये, 500 एमएल तक 30 रुपये, 500 एमएल से अधिक पर 50 रुपये दाम बढ़े हैं, जबकि विदेशी शराब (प्रीमियम) में 180 एमएल तक 100 रुपये, 500 एमएल तक 200 रुपये, 500 एमएल से अधिक पर 400 रुपये बढ़ाया गया है। 

chat bot
आपका साथी