अंतरजनपदीय क्रिकेट प्रतियोगिता सीआरआइ ट्राफी पर लम्भुआ का कब्जा

सीआरआइ ट्राफी को लम्भुआ की टीम ने जीत लिया है। लम्‍भुआ ने फाइनल में सांगीपुर को पराजित किया।

By Brijesh SrivastavaEdited By: Publish:Sat, 19 Jan 2019 10:46 PM (IST) Updated:Sun, 20 Jan 2019 07:15 AM (IST)
अंतरजनपदीय क्रिकेट प्रतियोगिता सीआरआइ ट्राफी पर लम्भुआ का कब्जा
अंतरजनपदीय क्रिकेट प्रतियोगिता सीआरआइ ट्राफी पर लम्भुआ का कब्जा

प्रयागराज : प्रतापगढ़ जनपद में गड़वारा स्थित शीतला प्रसाद इंटर कालेज के मैदान में सीआरआइ अंतरजनपदीय क्रिकेट प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। फाइनल मुकाबले में सांगीपुर को हराकर लम्भुआ की टीम ने विजयश्री हासिल की। दस दिवसीय प्रतियोगिता में 32 टीमों ने भाग लिया।

 फाइनल मुकाबले में लम्भुआ की टीम ने टॉस जीतकर पहले फील्डिंग करने का निर्णय लिया। सांगीपुर की टीम निर्धारित 15 ओवर के मैच में 13.1 ओवर में 72 रन बनाकर आल आउट हो गई। लक्ष्य का पीछा करने उतरी लम्भुआ की टीम ने दो विकेट के नुकसान पर आठ ओवर में ही मैच जीत लिया। इसके पूर्व सेमीफाइनल का पहला मुकाबला सांगीपुर व बदलापुर के बीच और दूसरा मुकाबला लम्भुआ व लालगंज के बीच खेला गया। इसमें जीतकर सांगीपुर और लम्भुआ की टीम फाइनल मैच में पहुंची थी।

 मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार लम्भुआ के जितेंद्र और मैन ऑफ द सीरीज का पुरस्कार सांगीपुर के नुमान को दिया गया। अंपायर शैलेंद्र मिश्र, कमल सिंह, कमेंटेटर गौरीशंकर मिश्र, नवीन शुक्ल रहे। पुरस्कार का वितरण अपना दल के नेता पंकज शुक्ल व सत्येंद्र सिंह पप्पू ने किया। इस दौरान आयोजक नवीन ङ्क्षसह, रवि शुक्ला , अजय विक्रम सिंह, लालजी तिवारी, बंटी सिंह, अखिलेश प्रताप सिंह, अमित सिंह ,धर्मराज सिंह, संजय सिंह, चंद्रहास दुबे, शिव प्रकाश सिंह मौजूद रहे।

करन ने किया नाम रोशन

पोलवाट के राष्ट्रीय खिलाड़ी करन कुमार सरोज ने नया रिकॉर्ड बना कर प्रतापगढ़ जिले का नाम रोशन किया है। जिले के मानधाता विकास खंड के नूरपुर गांव निवासी करन कुमार सरोज पोलवाट के राष्ट्रीय खेल में स्वर्ण पदक प्राप्त कर जिले का नाम रोशन किया। अभी हाल में दिल्ली के जवाहर लाल नेहरू स्टेडियम में 14 जनवरी से 18 जनवरी तक हुए  64 वें नेशनल स्कूल गेम एथलेटिक्स चैंपियनशिप करन कुमार सरोज ने 4,15 पुराना रिकॉर्ड तोड़कर 4,60 नया रिकॉर्ड कायम कर दिया। करन के नया रिकॉर्ड बनाने पर उनके पिता ओमप्रकाश सरोज एवं माता बिटोला देवी बहुत खुश हैं।

 करन मौजूदा समय मे कोच देवी प्रसाद के निर्देशन में मदनमोहन मालवीय स्टेडियम प्रयागराज में अभ्यास कर रहा है। आरडी इंटर कॉलेज अटरामपुर नबाबगंज प्रयागराज में कक्षा  11 का छात्र है। उसकी इस कामयाबी पर कैबिनेट मंती मोती सिंह, सांसद हरिवंश सिंह, विश्वनाथगंज विधायक डॉक्टर आरके वर्मा, सदर विधायक संगम लाल गुप्ता, रानीगंज विधायक धीरज ओझा ने गांव के प्रधान लल्लन सरोज के माध्यम से फोन पर बधाई दी। करन के गांव में खुशी का माहौल है।

chat bot
आपका साथी