आप भी जानिए, प्रयागराज शहर में आज कौन-कौन सी होने वाली हैं गतिविधियां

आप इस खबर को जरूर पढ़िए ताकि आपको यह पता चल सके कि शहर में आज यानी बुधवार को कौन-कौन सी गतिविधियां आयोजित होने वाली हैं। जागरूकता शिविर कहां लगाया जा रहा है और इलाहाबाद विश्वविद्यालय में संविधान दिवस पर किस तरह से व्याख्यान होने जा रहा है।

By Ankur TripathiEdited By: Publish:Thu, 26 Nov 2020 06:00 AM (IST) Updated:Thu, 26 Nov 2020 06:00 AM (IST)
आप भी जानिए, प्रयागराज शहर में आज कौन-कौन सी होने वाली हैं गतिविधियां
दिन भर होने वाली प्रमुख गतिविधियों की सूचना प्रस्तुत है।

प्रयागराज, जेएनएन। आप इस खबर को जरूर पढ़िए ताकि आपको यह पता चल सके कि शहर में आज यानी बुधवार को कौन-कौन सी गतिविधियां आयोजित होने वाली हैं। जागरूकता शिविर कहां लगाया जा रहा है और इलाहाबाद विश्वविद्यालय में संविधान दिवस पर किस तरह से व्याख्यान होने जा रहा है। दिन भर होने वाली प्रमुख  गतिविधियों की सूचना प्रस्तुत है। 

 ऑनलाइन व्याख्यान

- इलाहाबाद विश्वविद्यालय में संविधान दिवस पर ऑनलाइन व्याख्यान दस बजे से। कोरोना काल में हो रहे इस व्याख्यान पर तमाम वक्ता आनलाइन ही अपने विचार रखेंगे।

जागरूकता शिविर

- डॉ. गणेश प्रसाद विधि विद्यालय सैदाबाद में विधिक साक्षरता एवं जागरूकता शिविर दोपहर 1:30 बजे से।

धरना-प्रदर्शन

- ऑल इंडिया बीएसएनएल पेंशनर्स वेलफेयर एसोसिएशन का धरना-प्रदर्शन सुबह 10 बजे। अपनी मांगोंं को पूरा करने की मांग कर रहे बीएसएनएल के पेंशनर्स लंबे समय से आंदोलन कर रहे हैं।  

संगोष्ठी इलाहाबाद संग्रहालय सभागार- 

श्रम कल्याण संगठन और बीओसी वर्कर फेडरेशन के संयुक्त तत्वावधान में संगोष्ठी इलाहाबाद संग्रहालय सभागार में सुबह 11 बजे।

संविधान दिवस पर कार्यक्रम

- डॉ. अंबेडकर राष्ट्रीय एकता मंच अधिवक्ता मोर्चा के बैनर तले संविधान दिवस पर कार्यक्रम कचेहरी टेंपो स्टैंड दोपहर 12 बजे।

डीएम को ज्ञापन

- बिगुल मजदूर दस्ता की ओर से देशव्यापी हड़ताल के मौके पर डीएम को ज्ञापन दोपहर 12 बजे। इस दौरान दस्ते के कई पदाधिकारी और कार्यकर्ता मौजूद रहेंगे।

chat bot
आपका साथी