सावधान रहिए, कानपुर का गैंग फिर हो गया है सक्रिय, गैंग के सदस्‍य कर रहे लूट और टप्पेबाजी

प्रयागराज की पुलिस का कहना है कि कानपुर गैंग के बदमाशों ने कोतवाली में 65 हजार सोरांव में डेढ़ लाख की टप्पेबाजी की थी। कर्नलगंज सिविल लाइंस कीडगंज खुल्दाबाद समेत कई जगह पर चेन छिनैती लूट और चोरी की घटनाओं को अंजाम दिया था।

By Brijesh SrivastavaEdited By: Publish:Sun, 01 Nov 2020 11:19 AM (IST) Updated:Sun, 01 Nov 2020 11:19 AM (IST)
सावधान रहिए, कानपुर का गैंग फिर हो गया है सक्रिय, गैंग के सदस्‍य कर रहे लूट और टप्पेबाजी
कानपुर का गैंग फिर प्रयागराज में सक्रिय हो गया है। गैंग सदस्‍य लूट आदि घटना को अंजाम दे रहे हैं।

प्रयागराज, जेएनएन। प्रयागराज शहर में कानपुर का गैंग एक बार फिर सक्रिय हो गया है। सरेराह लूट और टप्पेबाजी करने में माहिर इस गैंग के सदस्य लोगों को निशाना बना रहे हैं। शनिवार की रात खुल्दाबाद में महिला की चेन लूटने और जार्जटाउन में टप्पेबाजी की घटना में इन्हीं बदमाशों पर पुलिस का शक गहराया है। ऐसे में एसओजी व सर्विलांस की टीम शातिर लुटेरों को दबोचने के लिए जाल बिछा रही है। पुलिस का कहना है कि उन्नाव जिले के गंगाघाट थाना क्षेत्र स्थित गांधीनगर शुक्ला गंज निवासी अजय उर्फ नरेश सिंह के गिरोह के दो सदस्य फरार हैं। आशंका है कि फरार बदमाश अपने साथ कुछ नए लड़कों को शामिल करके वारदात को अंजाम दे रहे हैं।

गैंग के शमशेर समेत दो बदमाश अभी फरार हैं
बीते माह सर्विलांस प्रभारी बृजेश सिंह ने अपनी टीम के साथ अजय के अलावा एटा जैथरा के राजू, कल्याणपुर कानपुर नगर के अर्पित उर्फ मनमोहन उर्फ कछुआ, अभिषेक सिंह सहावर कासगंज निवासी गौरव सिंह परमार को गिरफ्तार किया था। यह सभी दिन में लूट, टप्पेबाजी और चेन स्नेचिंग करते थे। इसके बाद रात में अजय के कमरे पर रुकते थे और फिर मौका पाकर सूने मकानों चोरी भी करते थे। अभियुक्तों की निशानदेही पर लूट की रकम, वाहन समेत अन्य सामान बरामद किया गया। गैंग के शमशेर समेत दो बदमाश अभी फरार हैं, जिनकी तलाश चल रही है।

कई जगह की थी लूट
पुलिस का कहना है कि कानपुर गैंग के बदमाशों ने कोतवाली में 65 हजार, सोरांव में डेढ़ लाख की टप्पेबाजी की थी। कर्नलगंज, सिविल लाइंस, कीडगंज, खुल्दाबाद समेत कई जगह पर चेन छिनैती, लूट और चोरी की घटनाओं को अंजाम दिया था। एक संगठित गिरोह था, जो मध्य प्रदेश, राजस्थान, दिल्ली समेत कई राज्यों में वारदात कर चुके हैं। आगरा में 11 लाख रुपये की लूट की थी। फर्जी आधार कार्ड के जरिए किराए का मकान लेकर रहते थे।

chat bot
आपका साथी