माघ मेले में कल्पवासियों को इन मार्गो से मिलेगा प्रवेश

अगर आप कल्पवास करने के लिए माघ मेला क्षेत्र में आ रहे हैं तो मेला पुलिस की ओर से निर्धारित किए गए मार्गों के बारे में जान लें। कहीं ऐसा न हो कि आप गलत मार्ग पर चले जाएं और आपको परेशानी का सामना करना पड़े। अलग-अलग दिशाओं से आने वाले कल्पवासियों के लिए मार्ग तय किए गए हैं।

By JagranEdited By: Publish:Mon, 25 Jan 2021 05:11 AM (IST) Updated:Mon, 25 Jan 2021 05:11 AM (IST)
माघ मेले में कल्पवासियों को इन मार्गो से मिलेगा प्रवेश
माघ मेले में कल्पवासियों को इन मार्गो से मिलेगा प्रवेश

जागरण संवाददाता, प्रयागराज : अगर आप कल्पवास करने के लिए माघ मेला क्षेत्र में आ रहे हैं तो मेला पुलिस की ओर से निर्धारित किए गए मार्गों के बारे में जान लें। कहीं ऐसा न हो कि आप गलत मार्ग पर चले जाएं और आपको परेशानी का सामना करना पड़े। अलग-अलग दिशाओं से आने वाले कल्पवासियों के लिए मार्ग तय किए गए हैं।

इस व्यवस्था से श्रद्धालुओं और स्नानाíथयों को भी काफी सहूलियत होने की बात कही जा रही है। स्नानार्थी पुरानी व्यवस्था के अनुसार ही प्रवेश करेंगे और वाहनों का पार्क करेंगे। पौष पूíणमा का स्नान 28 जनवरी को है। ऐसे में पुलिस सुरक्षा, ट्रैफिक और क्राउड मैनेजमेंट को बेहतर बनाने में जुट गई है। खासकर मेले के भीतर कल्पवासियों के सुगम आगमन को लेकर रूट प्लान तैयार किया गया है। संस्थान और पाíकंग में खड़े होंगे वाहन

मेले में हल्के वाहन से आने वाले कल्पवासी संबंधित संस्थान, आश्रम और निर्धारित पाíकंग में ही वाहन खड़ा करेंगे। पैदल स्नान के लिए जाने वाले श्रद्धालुओं और चिकित्सा वाहनों के आवागमन में सुविधा होगी। यहां से मिलेगा प्रवेश

कानपुर, लखनऊ, रीवा की तरफ से आने वाले सभी कल्पवासी अपने हल्के वाहनों के साथ पांटून पुल नंबर पांच और पांटून पुल नंबर तीन से प्रवेश करेंगे। वाराणसी, जौनपुर की तरफ से आने वाले कल्पवासी वाहनों के साथ टीकरमाफी-त्रिवेणी मार्ग से संगम लोअर मार्ग होते हुए जा सकेंगे। अग्निशमन कर्मियों ने किया मॉकड्रिल

रविवार को मेला क्षेत्र में अग्निशमन कर्मियों ने मॉकड्रिल किया। मेला एसपी ने सतर्क रहने के निर्देश देते हुए प्राचीन गंगा थाने का निरीक्षण किया। उन्होंने आवासीय व्यवस्था, साफ-सफाई, मेस, ड्यूटी का व्यवस्थापन की जानकारी लेते हुए अक्षयवट थाने में लगेज व बैग स्कैनर भी चेक किए। कल्पवासियों से अनुरोध है कि वाहनों को पाíकंग में ही वाहनों को खड़ा करें, जिससे दूसरे श्रद्धालुओं को असुविधा न हो।

- डॉ. राजीव नारायण मिश्र, एसपी माघ मेला।

chat bot
आपका साथी