पहले चरण में मौजूद नहीं थे, कल से होने वाले प्रशिक्षण में भाग लें

लोक सभा पोल के लिए पहले चरण में गैरहाजिर कर्मियों को प्रशिक्षण का एक मौका मिला है। कल से होने वाले दूसरे चरण के प्रशिक्षण में वह शामिल हो सकेंगे। अन्‍यथा उन पर केस दर्ज होगा।

By Brijesh SrivastavaEdited By: Publish:Sun, 21 Apr 2019 08:22 PM (IST) Updated:Mon, 22 Apr 2019 10:36 AM (IST)
पहले चरण में मौजूद नहीं थे, कल से होने वाले प्रशिक्षण में भाग लें
पहले चरण में मौजूद नहीं थे, कल से होने वाले प्रशिक्षण में भाग लें

 प्रयागराज : पहले चरण में किन्‍हीं कारणों से जो मतदान कर्मी प्रशिक्षण प्राप्‍त नहीं कर सके थे। उन्‍हें एक मौका दिया गया है। कल यानी सोमवार से शुरू होने वाले प्रशिक्षण कार्यक्रम में शामिल हो सकते हैं। ऐसा न होने पर कार्रवाई की जाएगी।

फिर भी अनुपस्थित रहे तो संबंधित के खिलाफ केस दर्ज होगा
लोकसभा चुनाव की ड्यूटी में लगाए गए जो मतदान कर्मी पहले चरण के प्रशिक्षण में अनुपस्थित थे, उन्हें एक मौका और दिया जा रहा है। ऐसे कर्मचारी जो प्रशिक्षण में किन्हीं कारणों से उपस्थित नहीं हो सके थे, वे 22 अप्रैल से शुरू होने वाले दूसरे चरण के प्रशिक्षण में भाग ले सकते हैं। यदि ऐसे कर्मचारी दूसरे चरण के प्रशिक्षण में भी अनुपस्थित रहेंगे तो उनके खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया जाएगा। इसके साथ ही उनका वेतन भी रोक दिया जाएगा। यही नहीं विभागीय कार्रवाई के लिए भी संस्तुति की जाएगी। इसके साथ ही सर्विस बुक में भी इंट्री की जाएगी।

प्रशिक्षण में 426 लोग अभी  अनुपस्थित रहे हैं
पीठासीन अधिकारी एवं प्रथम मतदान अधिकारियों के चल रहे प्रशिक्षण के छठें दिन शनिवार को 59 कर्मचारी अनुपस्थित पाए गए थे। कचहरी के पास स्थित बिशप जॉनसन स्कूल में प्रथम चरण का प्रशिक्षण 14 अप्रैल से आयोजित किया जा रहा है। रोज दोनों पालियों में 22 सौ कर्मियों को प्रशिक्षण देने की व्यवस्था की गई है। अब तक कुल 12375 कर्मी प्रशिक्षण प्राप्त कर चुके हैं। प्रशिक्षण में 426 लोग अभी तक अनुपस्थित पाए गए हैं। 

कल आएंगे दोनों प्रेक्षक
फूलपुर लोकसभा क्षेत्र के प्रेक्षक भूपिंदर सिंह सोमवार की शाम को प्रयागराज पहुंचेंगे। वह सर्किट हाउस में ठहरेंगे। चुनाव से संबंधित किसी प्रकार की शिकायत के लिए उनसे मोबाइल नंबर 9468296051 पर संपर्क किया जा सकेगा। इसी तरह इलाहाबाद संसदीय क्षेत्र के प्रेक्षक अनुपम राजन भी सोमवार की शाम को सर्किट हाउस पहुंचेंगे। उनसे मोबाइल नंबर 9425161391 पर संपर्क किया जा सकता है। 

chat bot
आपका साथी