अपूर्व को चेयरमैंस गोल्ड मेडल

जासं, इलाहाबाद : भारतीय सूचना प्रौद्योगिकी संस्थान (ट्रिपलआइटी) इलाहाबाद का 12वां दीक्षांत समारोह

By JagranEdited By: Publish:Fri, 08 Sep 2017 03:00 AM (IST) Updated:Fri, 08 Sep 2017 03:00 AM (IST)
अपूर्व को चेयरमैंस गोल्ड मेडल
अपूर्व को चेयरमैंस गोल्ड मेडल

जासं, इलाहाबाद : भारतीय सूचना प्रौद्योगिकी संस्थान (ट्रिपलआइटी) इलाहाबाद का 12वां दीक्षांत समारोह नौ सितंबर को है। दीक्षांत समारोह में इस बार सभी ब्रांचों में सर्वोत्तम प्रदर्शन करने वाले अपूर्व अग्रवाल को चेयरमैंस गोल्ड मेडल प्रदान किया जाएगा। समारोह में 490 छात्र-छात्राओं को उपाधि दी जाएगा। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि रक्षा अनुसंधान एवं विकास संगठन के पूर्व निदेशक एवं सदस्य नीति आयोग पद्मभूषण डॉ. विजय कुमार सारस्वत होंगे। विशिष्ट अतिथि के रूप में शासी मंडल संस्थान के अध्यक्ष रविकांत मौजूद रहेंगे।

संस्थान के निदेशक प्रो. पी. नागभूषण ने गुरुवार को आयोजित प्रेसवार्ता में बताया कि संस्थान की ओर से बीटेक, एमटेक, एमबीए-आइटी के वर्ष 2013 के प्रत्येक तीन सर्वश्रेष्ठ विद्यार्थियों को स्वर्ण, रजत एवं कास्य पदकों से अलंकृत किया जाएगा। स्नातक स्तर बीटेक में कुल 347, जबकि परास्नातक और पीएचडी में 143 डिग्री प्रदान की जाएगी। बीटेक आइटी के 261, बीटेक इलेक्ट्रॉनिक कम्युनिकेशन इंजीनिय¨रग के 86, एमटेक-आइटी के 70, एमटेक इलेक्ट्रॉनिक्स इंजीनियरिंग के नौ, एमटेक बायो मेडिकल इंजीनियरिंग के 34, एमबीए के 8 और 22 पीएचडी छात्र-छात्राओं को उपाधि प्रदान की जाएगी। बीटेक आइटी के स्वप्निल सक्सेना को स्वर्ण, दीक्षात गुप्ता को रजत, ओजस्विनी अग्रवाल को कास्य पदक दिया जाएगा। बीटेक इलेक्ट्रानिक्स कम्युनिकेशन के अपूर्व अग्रवाल को स्वर्ण, हेतीराज हिमाशु को रजत, कृति वैश्य को कास्य, एमबीए आइटी की आयुषी तिवारी को स्वर्ण, आकृर्ति गुप्ता को रजत, आयुष तिवारी को कास्य, एकीकृत एमटेक बायोमेडिकल इंजीनियरिंग के मेहुल अग्रवाल को स्वर्ण, कर्निका सिंह को रजत, जूही जायसवाल को कास्य पदक दिया जाएगा। वहीं एमटेक आइटी की पूजा श्रीवास्तव को स्वर्ण, दीक्षा अग्रवाल को रजत, गायत्री आर को कांस्य, एमटेक इलेक्ट्रिकल इंजीनिय¨रग के पटेल निकुंज कुमार को स्वर्ण, दीपिका गौड़ को रजत, प्रितेश कुमार यादव को कास्य पदक प्रदान किया जाएगा।

-------------

99 फीसद छात्रों का कैंपस प्लेसमेंट

निदेशक ने बताया की संस्थान में विद्यार्थियों का सेवायोजन 99 प्रतिशत रहा है, जिसमे विभिन्न कम्पनीज में उच्च वेतनमान में चयन हुए हैं। इस वर्ष अभी तक 200 विद्यार्थियों का प्लेसमेंट हो चुका है। औसत वेतन 12.5 लाख रुपये पर एनम है। पिछले वर्ष कम से कम पैकेज 3.5 लाख व अधिकतम 27 लाख रुपये रहा है।

chat bot
आपका साथी