Gold and Silver Price: आभूषण प्रेमियाें को राहत, सोना लुढ़का और चांदी के दाम में भी गिरावट

Gold and Silver Price 8 जुलाई को सोने का रेट 49700 रुपये और चांदी का दाम 70800 रुपये था। 7 जुलाई को सोने का रेट 48500 रुपये और चांदी का दाम 71500 रुपये था। 6 जुलाई को सोने का रेट 48900 रुपये चांदी की कीमत 71200 रुपये प्रति किलो थी।

By Brijesh SrivastavaEdited By: Publish:Tue, 13 Jul 2021 09:28 AM (IST) Updated:Tue, 13 Jul 2021 09:28 AM (IST)
Gold and Silver Price: आभूषण प्रेमियाें को राहत, सोना लुढ़का और चांदी के दाम में भी गिरावट
सोने और चांदी के रेट में उतार-चढ़ाव इन दिनों नजर आ रहा है। अब सोना-चांदी का दाम घट गया है।

प्रयागराज, जेएनएन। दो दिनों की साप्ताहिक बंदी के बाद सोमवार को सराफा बाजार खुला तो गत शुक्रवार की तुलना में सोने और चांदी की कीमतों में गिरावट दर्ज की गई। सोने के रेट में 200 रुपये प्रति 10 ग्राम की कमी हुई। वहीं चांदी के रेट में भी 1000 रुपये की नरमी दर्ज की गई। शुक्रवार 9 जुलाई को सोने का रेट 49500 रुपये प्रति 10 ग्राम था और चांदी की कीमत 70500 रुपये प्रति किलो थी। सोमवार को सोने का रेट 49300 रुपये और चांदी का दाम 69500 रुपये रहा।

पिछले सप्‍ताह में सोने और चांदी का भाव

गत सप्ताह में गुरुवार यानी 8 जुलाई को सोने का रेट 49700 रुपये और चांदी का दाम 70800 रुपये था। 7 जुलाई बुधवार को सोने का रेट 48500 रुपये और चांदी का दाम 71500 रुपये था। 6 जुलाई मंगलवार को सोने का रेट 48900 रुपये और चांदी की कीमत 71200 रुपये प्रति किलो थी। 5 जुलाई यानी सोमवार को सोने का रेट 9250 रुपये और चांदी की कीमत 71500 रुपये थी।

पिछले माह दोनों धातुएं इस रेट में थीं

पिछले महीने की कीमतों बात करें तो 21 जून को सोने का रेट 45500 रुपये, 22 जून को 48800 रुपये और 23 जून को 45500 रुपये थी। वहीं 24 जून को 49800 रुपये और 25 जून को 48500 रुपये प्रति 10 ग्राम भाव था। 26 और 27 जून को साप्ताहिक बंदी थी। 28 जून सोमवार को सोने का रेट 48750 रुपये, 29 जून मंगलवार को सोने की कीमत 48500 रुपये प्रति 10 ग्राम थी। चांदी की कीमत 28 जून को 69500 रुपये और 29 जून को भी 69500 रुपये किलो थी।

chat bot
आपका साथी