प्रयागराज के नर्सिंग स्‍कूल में प्रतियोगिता में छात्राओं का धमाल, विजेताओं को पुरस्‍कृत किया गया

नर्सिंग स्‍कूल में प्रतियोगिता हुई। फार्मेसी छात्र छात्राओं ने डांस स्किट इत्यादि में उत्साह के साथ भाग लिय। नर्सिंग के अंजू भारती ग्रुप खुशबू कुशवाहा ग्रुप राज दुलारी ग्रुप को प्रथम पुरस्कार मिला। वहीं नाज ग्रुप सविता ग्रुप को द्वितीय पुरस्कार एवं सपना ग्रुप संध्या ग्रुप को तृतीय पुरस्कार मिला।

By Brijesh SrivastavaEdited By: Publish:Wed, 02 Dec 2020 10:38 AM (IST) Updated:Wed, 02 Dec 2020 10:38 AM (IST)
प्रयागराज के नर्सिंग स्‍कूल में प्रतियोगिता में छात्राओं का धमाल, विजेताओं को पुरस्‍कृत किया गया
नर्सिंग स्‍कूल में आयोजित प्रतियोगिता में छात्राओं ने अपनी प्रतिभा दिखाई।

प्रयागराज, जेएनएन। जनपद के नैनी स्थित आरके स्कूल ऑफ नर्सिंग में कार्यक्रम आयोजित किए गए। इस दौरान कई प्रतियोगिताओं का भी आयोजन किया गया। इसमें छात्राओं ने अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया। प्रतियोगिताओं की विजेता छात्राओं को प्रशस्ति पत्र देकर सम्‍मानित किया गया।

संस्‍थान के निदेशक आशीष त्रिपाठी व फार्मेसी के प्राचार्य प्रो. चंद्रशेखर सिंह, उप प्राचार्य विधि संकाय रामबाबू त्रिपाठी एवं नर्सिंग की प्राचार्य विनीता तिवारी ने दीप प्रज्जवलित कर समारोह की शुरूआत की। इसके बाद नर्सिंग शिक्षिका पूजा ने मां सरस्वती की वंदना प्रस्तुत की । छात्र काजल ने स्वागत गीत प्रस्तुत कर सबका अभिवादन किया। 

इस अवसर पर नर्सिंग और फार्मेसी के छात्र एवं छात्राओं ने पोस्टर एवं मॉडल के माध्यम से एड्स से बचाव एवं इसकी रोकथाम की जानकारी प्रस्तुत की। संस्‍थान के निदेशक आशीष त्रिपाठी ने बताया की विश्व एड्स दिवस पूरी दुनिया में हर साल एक दिसंबर को लोगों को एड्स (एक्वायर्ड इम्युनो डेफिशियेंसी सिंड्रोम) के बारे में जागरूक करने के लिए मनाया जाता है। एड्स ह्यूमन इम्यूनो डेफिशियेंसी (एचआईवी) वायरस के संक्रमण के कारण होने वाला महामारी का रोग है। प्राचार्य फार्मेसी ने इस वर्ष एड्स दिवस की थीम पर प्रकाश डालते हुए इसके लक्षण और उपचार को भी बताया।

इस अवसर पर फार्मेसी छात्र छात्राओं ने डांस, स्किट इत्यादि में उत्साह के साथ भाग लिय। नर्सिंग के अंजू भारती ग्रुप, खुशबू कुशवाहा ग्रुप, राज दुलारी ग्रुप को प्रथम पुरस्कार मिला। वहीं नाज ग्रुप, सविता ग्रुप को द्वितीय पुरस्कार एवं सपना ग्रुप, संध्या ग्रुप को तृतीय पुरस्कार मिला। वहीं फार्मेसी के प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय प्रियांशु, सुजीत कुमार वजीर और राम भोला रहे। समस्त विजेताओं को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया। इस अवसर पर पूजा, प्रज्ञा, अभिलाष, युवत, शिल्पा ज्योति, कार्तिकेय, अंजलि, संजय, दिलीप, गुरु प्रसाद द्विवेदी, प्रवीण द्विवेदी एवं समस्त शैक्षणिक एवं गैर शैक्षणिक कर्मचारी उपस्थित रहे।

chat bot
आपका साथी