प्रयागराज से गाजीपुर जाने वाली डीएमयू का संचालन शुरू, दो वर्ष के इंतजार के बाद यात्रियों को मिली सुविधा

प्रयागराज संगम-गाजीपुर डीएमयू आज से चलने लगी है। इसमें कुल दस कोच लगाए गए हैं। गाड़ी संख्या 05437 गाजीपुर सिटी से सुबह 4.20 बजे रवाना हुई। यह ट्रेन वाराणसी भदोही जंघई फूलपुर के रास्ते सुबह 9.59 बजे प्रयाग स्टेशन पहुंची और 10.30 बजे प्रयागराज संगम स्टेशन इसका आखिरी स्टापेज रहा।

By Brijesh SrivastavaEdited By: Publish:Tue, 01 Mar 2022 03:19 PM (IST) Updated:Tue, 01 Mar 2022 03:19 PM (IST)
प्रयागराज से गाजीपुर जाने वाली डीएमयू का संचालन शुरू, दो वर्ष के इंतजार के बाद यात्रियों को मिली सुविधा
प्रयागराज से गाजीपुर तक जाने वाले यात्रियों की सुविधा के लिए डीएमयू आज से चलने लगी है।

प्रयागराज, जागरण संवाददाता। कोरोना वायरस संक्रमण काल में मार्च 2020 में प्रयागराज संगम-गाजीपुर डीएमयू एक्सप्रेस का संचालन बंद कर दिया गया था। इससे गाजीपुर से प्रयागराज के बीच सफर करने वाले यात्रियों को बहुत परेशानी हो रही थी। कई बार यात्रियों ने इस ट्रेन को चलाने की मांग की थी। इस पर रेलवे की ओर से आश्वासन ही दिया जा रहा था। पिछले दिनों जब पूर्वोत्तर रेलवे की समय सारिणी जारी हुई तो उसमें प्रयागराज संगम-गाजीपुर डीएमयू का भी नाम शामिल किया गया।

आज पहली मार्च से डीएमयू का शुरू हुआ संचालन

आज यानी एक मार्च से प्रयागराज संगम-गाजीपुर डीएमयू का संचालन पुन: शुरू कर दिया गया है। दो वर्ष बाद इस ट्रेन के चलने से अब यात्रियों को काफी सुविधा मिलेगी। हालांकि रेलवे द्वारा डीएमयू का संचालन अभी सामान्य श्रेणी की ट्रेन के तौर पर नहीं किया जाएगा, बल्कि यह स्पेशल ट्रेन के रूप में ही चलेगी।

डीएमयू में 10 कोच लगाए गए

प्रयागराज संगम-गाजीपुर डीएमयू में कुल दस कोच लगाए गए हैं। गाड़ी संख्या 05437 गाजीपुर सिटी से सुबह 4.20 बजे रवाना हुई। यह ट्रेन वाराणसी, भदोही, जंघई, फूलपुर के रास्ते सुबह 9.59 बजे प्रयाग स्टेशन पहुंची और 10.30 बजे प्रयागराज संगम स्टेशन इसका आखिरी स्टापेज रहा। वापसी में यह गाड़ी संख्या 05438 बनकर शाम 5.45 बजे प्रयागराज संगम से चलेगी। इसका आखिरी स्टापेज गाजीपुर सिटी होगा और यह रात 11.30 बजे गाजीपुर सिटी पहुंचेगी।

इन ट्रेनों का भी संचालन शुरू

कोहरा समेत विभिन्न कारणों से रद चल रही कई और ट्रेनों को एक मार्च से चलाने के लिए समय सारिणी जारी हुई है। इसमें उत्तर मध्य रेलवे की भी कई ट्रेन शामिल हैं। आज से जो ट्रेनें शुरू हुई हैं, उसमें हरिद्वार एक्सप्रेस, प्रयागराज-बरेली एक्सप्रेस, ऊंचाहार एक्सप्रेस आदि शामिल है। इसके अलावा प्रयागराज जंक्शन से होकर गुजरने वाली आधा दर्जन ट्रेनें भी शुरू हुई है, जिसमें स्वतंत्रता सेनानी, आनंद बिहार-सीतामढ़ी, लिच्छवी एक्ससप्रेस आदि शामिल है।

chat bot
आपका साथी