Gender Change In Prayagraj: युवती ने जेंडर चेंज कराया और बन गई पुरुष, डेढ़ वर्ष तक होगी थेरेपी

प्रयागराज के एसआरएन अस्‍पताल के प्लास्टिक सर्जन डा. मोहित जैन के अनुसार स्‍नानत की छात्रा ने अपनी समस्या बताई थी। कहा था कि उसे जेंडर बदलवाना है लेकिन घर के लोग राजी नहीं हैं। लड़की बालिग है इसलिए उससे सहमति पत्र लेने के बाद आपरेशन कर जेंडर बदला गया।

By Brijesh SrivastavaEdited By: Publish:Sun, 26 Jun 2022 02:03 PM (IST) Updated:Sun, 26 Jun 2022 02:03 PM (IST)
Gender Change In Prayagraj: युवती ने जेंडर चेंज कराया और बन गई पुरुष, डेढ़ वर्ष तक होगी थेरेपी
प्रयागराज के लिए अनोखा मामला, एक युवती ने लिंग परिवर्तन कराने के बाद युवक बन गई है।

प्रयागराज, जागरण संवाददाता। जेंडर बदलवाकर पुरुष से महिला बनने की बातें तो आपने खूब सुनी होगी। प्रयागराज में अब एक नए तरह का मामला सामने आया है। युवती ने लड़कों की तरह जीवन बिताने के लिए अपना जेंडर बदलवाया है। इसके लिए स्वरूपरानी नेहरू चिकित्सालय (एसआरएन) में चार महीने पहले हो चुके आपरेशन के बाद बीते दिनों दूसरे चरण में उसके गर्भाशय को अलग किया गया है। लड़की को दाढ़ी मूंछ भी निकलेगी, इसके लिए टेस्टोरान चिकित्सा विधि से उसे थेरेपी दी जाएगी। हार्मोनल थेरेपी भी दी जानी है। पूरी प्रक्रिया एक से डेड़ साल की है।

सहमति पत्र लेकर आपरेशन के बाद युवती का जेंडर बदला गया : एसआरएन अस्‍पताल के प्लास्टिक सर्जन डा. मोहित जैन ने बताया कि एक युवती जो कि स्नातक की छात्रा है, उसने अपनी समस्या बताई थी। कहा था कि उसे जेंडर बदलवाना है लेकिन घर के लोग राजी नहीं हैं। लड़की बालिग है, इसलिए उससे सहमति पत्र लेने के बाद आपरेशन कर जेंडर बदला गया।

प्‍लास्टिक सर्जन डा. मोहित जैन बोले- प्रक्रिया काफी लंबी और जटिल है : एसआरएन अस्‍पताल के प्‍लास्टिक सर्जन डा. मोहित जैन ने कहा कि इस तरह का आपरेशन कोई नई बात नहीं है, दिल्ली और मुंबई जैसे महानगरों में अमूमन यह होते रहते हैं। बताया कि पूरी प्रक्रिया काफी लंबी और जटिल है। युवती में टेस्टोरान हारमोन धीरे-धीरे प्रत्यारोपित किया जाएगा, जिससे उसमें पुरुषत्व को बढ़ावा मिलेगा। उन्‍होंने बताया कि स्त्री एवं प्रसूति रोग विभाग में करीब दो सप्ताह पहले दूसरे चरण का आपरेशन हुआ है। तीसरे चरण का आपरेशन भी होगा जिसे यूरोलाजिस्ट और प्लास्टिक सर्जन यानी वह स्वयं मिलकर करेंगे।

मनो चिकित्‍सक से भी कराई गई थी काउंसिलिंग : जेंडर बदलने से पहले युवती की मनो चिकित्सकों से भी काउंसिलिंग कराई जा चुकी है। वह शारीरिक व मानसिक रूप से पूरी तरह स्वस्थ रही मनोचिकित्सकों ने पाया कि उसे जेंडर आइडेंटिटी डिसआर्डर है। इसमें लोगों को प्रकृति से मिले अपने शरीर में जेंडर से घुटन होने लगती है।

डा. अमृता ने कहा- युवती को हार्मोनल थेरेपी दी जा रही है : स्वरूपरानी नेहरू चिकित्सालय की स्त्री एवं प्रसूति रोग विभाग की डा. अमृता चौरसिया ने कहा कि युवती ने जेंडर क्यों बदलवाया, यह उसका व्यक्तिगत निर्णय है। इसके पीछे कारण कुछ भी हो सकते हैं। बताया कि उसे हार्मोनल थेरेपी दी जा रही है। इससे उसके शरीर में बदलाव आएंगे।

chat bot
आपका साथी