Coronavirus : प्रयागराज में चार और लोग महामारी से हुए संक्रमित, मरीजों की संख्या 145 पहुंची

कोरोना वायरस से संक्रमित चार अन्‍य मरीज मिले। कमला नेहरू अस्पताल में गर्भवती महिला के पॉजिटिव होने पर अस्पताल की ओपीडी व वार्ड सील कर 13 स्‍टाफ को क्वारंटाइन किया गया।

By Brijesh SrivastavaEdited By: Publish:Sun, 14 Jun 2020 09:31 AM (IST) Updated:Sun, 14 Jun 2020 09:31 AM (IST)
Coronavirus : प्रयागराज में चार और लोग महामारी से हुए संक्रमित, मरीजों की संख्या 145 पहुंची
Coronavirus : प्रयागराज में चार और लोग महामारी से हुए संक्रमित, मरीजों की संख्या 145 पहुंची

प्रयागराज, जेएनएन। जनपद में शनिवार की देर रात तक कोरोना वायरस से चार अन्‍य लाेग संक्रमित हो गए हैं। इसके साथ ही कुल संक्रमित मरीजों की संख्‍या 145 तक पहुंच चुकी है। वहीं जांच के बाद 286 सैंपलों की रिपोर्ट निगेटिव रही।

कमला नेहरू अस्‍पताल के 13 लोग क्वारंटाइन में

जो चार संक्रमित हैं, उनमें एक मरीज प्रतापगढ़ की रहने वाली है जो कमला नेहरू अस्पताल में अपना चेकअप कराने पहुंची थी। वहीं एक मरीज सैदाबाद का रहने वाला है जो हांगकांग जाने की तैयारी में था। उसकी रिपोर्ट पाॅजिटिव आने के बाद उसे वहां जाने की अनुमति नहीं दी गई। कोरोना वायरस नियंत्रण के नोडल अधिकारी डॉ. ऋषि सहाय ने बताया कि प्रतापगढ़ की महिला कमला नेहरू अस्पताल में दिखाने गई थी। उसकी जांच कृति स्कैनिंग सेंटर में कराई गई। इसलिए कमला नेहरू अस्पताल की ओपीडी व जिस वार्ड में महिला भर्ती थी, उसे सील करा दिया गया है। दो डॉक्टर, तीन नर्सिंग स्टाफ समेत कुल 13 लोगों को क्वारंटाइन करा दिया गया है।

कोरोना मीटर

ताजा नए मामले - 04

सक्रिय मामले - 31

कुल मामले  -145

मौतें - 05

स्वस्थ हुए -109

एक सप्ताह पहले

कुल मामले -130

मौतें -04

स्वस्थ हुए -90

निजी अस्पताल संचालक की रिपोर्ट निगेटिव

कोरोना का संक्रमण भले बढ़ रहा हो, लेकिन इससे ठीक होने वालों की तादात भी कम नहीं है। शनिवार को 12 मरीजों सहित अब तक 109 लोग ठीक होकर घर जा चुके हैं। कोटवा एट बनी कोविड व लेवल थ्री कोविड अस्पताल एसआरएन में छह-छह मरीज भर्ती थे। ठीक होने वाले मरीजों में नखास कोहना के निजी अस्पताल संचालक भी शामिल हैं। शाहगंज की रहने वाली महिला भी ठीक हो गई, जिसका पिछले दिनों प्रसव हुआ था। तीसरा मरीज मांडा का निवासी है जिसे फेफड़े की बीमारी थी, डॉक्टरों के प्रयास से संक्रमण मुक्त हो गया। 65 वर्षीय मरीज करेली का है, वह भी ठीक हो गया। कोरांव निवासी की भी रिपोर्ट निगेटिव आई। एक मरीज प्रतापगढ़ का है।

मरीजों को दिया गया फूल

मरीजों को फूल देकर प्राचार्य डॉ. एसपी सिंह, उप प्राचार्य डॉ. वीके पांडेय, अस्पताल अधीक्षक डॉ. एके श्रीवास्तव, उप अधीक्षक गौतम त्रिपाठी, डॉ. मोहित जैन, डॉ. एसबी यादव, डॉ. नीलम सिंह, नोडल एसआरएन डॉ. सुजीत वर्मा आदि ने घर भेजा। कोटवा कोविड अस्पताल में अधीक्षक डॉ. अमृतलाल यादव ने बताया कि मरीज 14 दिन तक होम क्वारंटाइन में रहेंगे।

chat bot
आपका साथी