CoronaVirus : कोटवा सीएचसी के आसपास के पांच सौ मीटर का दायरा सील Prayagraj News

इंस्टीट्यूशनल क्वारंटाइन सेंटर में अतिरिक्त पुलिस लगा दी गई है। कोटवा सीएचसी में प्रयागराज के एक प्रतापगढ़ के 6 और कौशांबी के दो कोरोना पॉजिटिव मरीजों का इलाज चल रहा है।

By Brijesh SrivastavaEdited By: Publish:Thu, 09 Apr 2020 12:10 PM (IST) Updated:Thu, 09 Apr 2020 06:00 PM (IST)
CoronaVirus : कोटवा सीएचसी के आसपास के पांच सौ मीटर का दायरा सील Prayagraj News
CoronaVirus : कोटवा सीएचसी के आसपास के पांच सौ मीटर का दायरा सील Prayagraj News

प्रयागराज,जेएनएन। कोरोना के संक्रमण को रोकने के लिए प्रशासन की कवायद और तेज हो गई है। सबसे अहम सीएचसी कोटवा की सुरक्षा बढ़ा दी गयी है। वहीं पर ही कोरोना पॉजिटिव मरीजों का इलाज चल रहा है। अब इसके आसपास के पांच सौ मीटर के क्षेत्र को सील कर दिया गया है, चिकित्सकों और मेडिकल स्टॉफ के अलावा किसी को भी जाने पर रोक है। इस इंस्टीट्यूशनल क्वारंटाइन सेंटर में अतिरिक्त पुलिस लगा दी गई है।

कोटवा सीएचसी में प्रयागराज के एक, प्रतापगढ़ के 6 और कौशांबी के दो कोरोना पॉजिटिव मरीजों का इलाज चल रहा है। यहां तैनात चिकित्सकों और मेडिकल स्टॉफ के लिए अतिरिक्त पर्सनल प्रोटेक्शन इक्विपमेंट (पीपीई) और एन-95 मास्क भेजा गया है।

क्वारंटाइन सेंटर पर मजिस्ट्रेट तैनात

करेली में दो विवाह घरों में बनाए गए क्वारंटाइन सेंटर पर तीन और मजिस्ट्रेट तैनात किए गए हैैं। पहले यहां छह मजिस्ट्रेट तैनात थे। इनके अलावा लॉकडाउन का सख्ती से पालन कराने के लिए जिले में 150 सेक्टर मजिस्ट्रेटों की तैनाती की गई है। एडीएम सिटी अशोक कुमार कनौजिया ने बताया कि विभिन्न विभागों के अधिकारियों को सेक्टर मजिस्ट्रेट बनाया गया है।

डीएम को दिया पीपीई किट व एन-95 मास्क

कोरोना से लडऩे में सबसे अहम पीपीई किट और एन-95 मास्क इलाहाबाद केमिस्ट एंड ड्रगिस्ट एसोसिएशन के अध्यक्ष अनिल दुबे ने दिल्ली से मंगाकर बुधवार को डीएम भानुचंद्र गोस्वामी को प्रदान किया। डीएम ने सीएमओ डॉ. जीएस बाजपेयी को पीपीई किट व मास्क दिया। इस मौके पर समाजसेवी विनोद चंद्र दुबे, रीजन सेक्रेटरी प्रेम अग्रवाल, उपाध्यक्ष रोहित सिंह, जितेंद्र सभानी, व मधु मध्यान, नीरज पुरवार भी मौजूद रहे।

chat bot
आपका साथी