बिना रिफलेक्टर वाले 24 वाहन स्वामियों से वसूला जुर्माना Prayagraj News

प्रयागराज आए ट्रांसपोर्ट कमिश्नर धीरज साहू ने अफसरों की क्लास ली। पिछले दिनों हुए हादसों को देखते हुए उन्होंने नाराजगी जताई। उन्होंने आरटीओ प्रवर्तन आरके सिंह और आरटीओ प्रशासन राजेश मौर्या की कार्यप्रणाली पर सवाल उठाए। कहा कि चेकिंग और निगरानी में लापरवाही के चलते ऐसे हादसे हो रहे हैं।

By Rajneesh MishraEdited By: Publish:Wed, 16 Dec 2020 08:17 PM (IST) Updated:Wed, 16 Dec 2020 08:17 PM (IST)
बिना रिफलेक्टर वाले 24 वाहन स्वामियों से वसूला जुर्माना Prayagraj News
एआरटीओ प्रवर्तन की टीम ने 65 वाहनों में रिफलेक्टर लगवाया और 24 वाहनों का चालान किया।

प्रयागराज,जेएनएन। वाहनों में रिफलेक्टर न होने के कारण आए दिन हादसे हो रहे हैं। कोहरे के दौरान हादसों की संख्या बढ़ गई है। पिछले दिनों प्रतापगढ़ और कौशांबी में भीषण हादसे हुए हैं। इन हादसों को देखते हुए परिवहन विभाग के अफसर अब सक्रिय हुए और वाहनों में रिफलेक्टर लगवाने लगे हैं। बुधवार को एआरटीओ प्रवर्तन की टीम ने 65 वाहनों में रिफलेक्टर लगवाया और 24 वाहनों का चालान किया।

एक दिन पहले अफसरों की वाहन चेकिंग न करने पर लगी थी क्‍लास

मंगलवार को प्रयागराज आए ट्रांसपोर्ट कमिश्नर धीरज साहू ने अफसरों की क्लास ली। पिछले दिनों हुए हादसों को देखते हुए उन्होंने नाराजगी जताई। उन्होंने आरटीओ प्रवर्तन आरके सिंह और आरटीओ प्रशासन राजेश मौर्या की कार्यप्रणाली पर सवाल उठाए।

अफसर के निर्देश के बाद सड़क पर उतरे, मुंडेरा मंडी में वाहनों की चेकिंग

कहा कि चेकिंग और निगरानी में लापरवाही के चलते ऐसे हादसे हो रहे हैं। उनके निर्देश के बाद बुधवार से चेकिंग शुरू हो गई। अभियान चलाकर एआरटीओ प्रवर्तन अल्का शुक्ला, एआरटीओ प्रवर्तन भूपेश गुप्ता और एआरटीओ प्रवर्तन तृतीय सुरेश मौर्य ने मुंडेरा मंडी में वाहनों में रिफलेक्टर टेप लगवाए। इस दौरान ट्रक, टै्रक्टर, टेंपो, आटो, मैजिक सहित 65 वाहनों में रिफलेक्टर लगवाया गया।

24 वाहनों से वसूला गया 2.40 लाख रुपये जुर्माना

इसके अलावा 24 वाहनों से 2.40 लाख रुपये जुर्माना वसूला गया। उन्होंने बताया कि यह अभियान अब लगातार चलेगा। गुरुवार को भी मुंडेरा में कैंप लगाकर रिफलेक्टर लगाए जाएंगे। एआरटीओ ने बताया कि सीट बेल्ट और हेलमेट न लगाने वाले 248 वाहन चालकों का चालान किया गया है।

chat bot
आपका साथी