नकल विहीन होगी Madrasa Board की परीक्षा, जनपद में 7109 विद्यार्थी होंगे शामिल Prayagraj News

केंद्र व्यवस्थापकों एवं सह केंद्र व्यवस्थापक प्रत्येक पॉली की परीक्षा शुरू होने के एक घंटे के बाद अनुपस्थित छात्रों की संख्या मदरसा बोर्ड की वेबसाइट पर दर्ज कराएंगे।

By Brijesh SrivastavaEdited By: Publish:Sun, 23 Feb 2020 12:56 PM (IST) Updated:Sun, 23 Feb 2020 12:57 PM (IST)
नकल विहीन होगी Madrasa Board की परीक्षा, जनपद में 7109 विद्यार्थी होंगे शामिल Prayagraj News
नकल विहीन होगी Madrasa Board की परीक्षा, जनपद में 7109 विद्यार्थी होंगे शामिल Prayagraj News

प्रयागराज, जेएनएन। मदरसा बोर्ड की परीक्षा 25 फरवरी से शुरू होगी। इसके लिए जिले में केंद्र बनाए गए हैं। नकलविहीन कराने के लिए सेक्टर मजिस्ट्रेटों की ड्यूटी लगाई गई है। सदल दल का भी गठन किया गया है। परीक्षा की तैयारियों को लेकर जिला विद्यालय निरीक्षक कार्यालय में पिछले दिनों बैठक भी हुई थी। परीक्षा में जनपद में 7109 विद्यार्थी शामिल होंगे।

अनुपस्थित छात्रों की संख्या मदरसा बोर्ड की वेबसाइट पर होगी दर्ज

जिला विद्यालय निरीक्षक आरएन विश्वकर्मा और जिला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी एसपी तिवारी ने निर्देश दिया है कि केंद्र व्यवस्थापकों एवं सह केंद्र व्यवस्थापक प्रत्येक पॉली की परीक्षा शुरू होने के एक घंटे के बाद अनुपस्थित छात्रों की संख्या मदरसा बोर्ड की वेबसाइट www.madarsaboard.upsdc.gov.in पर दर्ज कराएं। परीक्षा केंद्रों, विद्यार्थियों की नामवार व कक्षावार सूची, इनकी संख्या, सह केंद्र व्यवस्थापकों की सूची, परीक्षा केंद्रों की आइडी पासवर्ड आदि की जानकारी दी गई। उत्तर पुस्तिकाएं परीक्षा केंद्रों पर पहुंच गई हैं। बैठक में केंद्र व्यवस्थापक, सह केंद्र व्यवस्थापक और प्रधानाचार्य शामिल थे।

इन पर दें ध्यान

04 सदल दल का किया गया गठन

05 मार्च को समाप्त होगी परीक्षा

08 सेक्टर मजिस्ट्रेटों की लगी ड्यूटी

18 सेंटर बनाए गए इम्तिहान के लिए

25 फरवरी से परीक्षा की तैयारी पूरी।

दो पालियों में होगी परीक्षा

परीक्षा दो पॉलियों में होगी। प्रथम पॉली में सुबह आठ से 11 और दूसरी पॉली में दोपहर दो से पांच बजे तक परीक्षा होगी।

इन्हें बनाया सेक्टर मजिस्ट्रेट

नगर मजिस्ट्रेट, अपर नगर मजिस्ट्रेट तृतीय, एसडीएम सोरांव, सदर, करछना, मेजा इंडिया व फूलपुर को सेक्टर मजिस्ट्रेट बनाया है।

कंट्रोल रूम भी बनाया गया

परीक्षा के मद्देनजर कंट्रोल रूम का भी गठन किया है। कंट्रोल रूम का नंबर 0532-2548086, 9307436378 और 9936835659।

इन सेंटरों पर होगी परीक्षा

दौलत हुसैन मुस्लिम इंडियन इंटर कॉलेज, कुलभाष्कर आश्रम इंटर कॉलेज, जमुना क्रिश्चियन इंटर कॉलेज, भारत स्काउट एंड गाइड इंटर कॉलेज, मदरसा हबीबिया निस्वां लालगोपालगंज, सोरांव इंटर कॉलेज, मदरसा अनवारुल उलूम निस्वां और स्टैंडर्ड इंटर कॉलेज मऊआइमा, मदरसतुल बनात मरियाडीह सल्लाहपुर और मोहिउद्दीनपुर भरेठा, एग्रीकल्चर इंस्टीट्यूट इंटर कॉलेज, पंडित लक्ष्मी नारायण मिश्र इंटर कॉलेज धनूपुर, ठाकुर रामनाथ सिंह इंटर कॉलेज बगईकला, राजकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय दिघिया, मोहम्मदिया और इस्लामिया निस्वां एवं दीनी दर्सगाह निस्वां महेवा।

chat bot
आपका साथी