रामलीला के कलाकारों की विदाई पर सबके नयनों से छलके आंसू Prayagraj News

सबसे पहले कमेटी के पुरोहित श्रवण कुमार द्विवेदी पुजारी संजय पाठक व लीला संयोजक रमेश कुमार मिश्र ने समस्त पात्रों को तिलक लगाया। फिर मंत्रोच्चार के बीच हवन हुआ। सभी पात्रों ने यज्ञकुंड में आहुति डालकर जनकल्याण की कामना की। दशहरा महोत्सव आयोजन में भूल-चूक के लिये क्षमायाचना की।

By Brijesh SrivastavaEdited By: Publish:Tue, 03 Nov 2020 03:39 PM (IST) Updated:Tue, 03 Nov 2020 03:39 PM (IST)
रामलीला के कलाकारों की विदाई पर सबके नयनों से छलके आंसू Prayagraj News
अगले वर्ष मिलने के वादे के साथ नम आंखों से विदाई दी।

प्रयागराज, जेएनएन। श्रीदारागंज रामलीला कमेटी ने रामलीला समापन के बाद पात्रों को विदाई दी। विदाई की बेला में हर किसी की आंखें नम हो गईं। प्रयाग की प्राचीन रामलीला कमेटियों में से एक श्रीदारागंज रामलीला कमेटी के तत्वाधान में शारदीय नवरात्र में रामलीला, माँ काली प्राकट्य, हनुमानजी प्राकट्य व भरत मिलाप की लीला आयोजित हुई। मंगलवार को समस्त पात्रों का पूजन कर उन्हें विदा किया गया।

विदाई से पहले यज्ञ

सबसे पहले कमेटी के पुरोहित  श्रवण कुमार द्विवेदी, पुजारी संजय पाठक व लीला संयोजक रमेश कुमार मिश्र ने समस्त पात्रों को तिलक लगाया। फिर मंत्रोच्चार के बीच हवन हुआ। सभी पात्रों ने  यज्ञकुंड में आहुति डालकर जनकल्याण की कामना की। साथ ही दशहरा महोत्सव आयोजन में भूल-चूक के लिये क्षमायाचना की। कमेटी के अध्यक्ष कुल्लू यादव, महामंत्री जितेंद्र गौड़ ने सभी पात्रों को द्रव्य, नैवेद्य व अंगवस्त्रम देकर और चरण स्पर्श कर अगले वर्ष मिलने के वादे के साथ नम आंखों से विदाई दी।

विपरीत परिस्थितियों में आयोजन

प्रवक्ता तीर्थराज पांडेय बच्चा भैया ने कहा कि कमेटी की परंपरा के अनुसार विगत एक माह से रामलीला के समस्त आयोजन विपरीत परिस्थितियों के बाद भी किये गए। कमेटी के पात्र व पदाधिकारियों की लगन व निष्ठा के कारण यह आयोजन पूर्ण हो पाया।  उक्त अवसर पर कमेटी के संरक्षक ध्रुव नारायण शुक्ला, मधु चकहा, किशन चौरसिया, उपाध्यक्ष अरविंद पांडे, हीरालाल यादव, विजय सोनकर, कोषाध्यक्ष मुन्ना आजाद, काली संयोजक ठाकुर रंजन सिंह, राहुल यादव, शंकर जी शर्मा, आईटी हेड रवि वर्मा, स्मारिका सह संयोजक राजा उर्फ सुनील स्वर्णकार, मंत्री दिनेश यादव, विक्कू निषाद, छोटे निषाद, पवन यादव, राजा मिश्रा आदि उपस्थित रहे।

chat bot
आपका साथी