अल्लापुर समेत कई इलाकों में घंटों गुल रही बिजली Prayagraj News

करीब एक घंटे तक बिजली नहीं आई तो लोगों ने फोर्ड रोड स्थित उपकेंद्र के अधिकारियों को फोन किया जिस पर बताया गया कि पेड़ों की डाल काटने के लिए आपूर्ति बंद की गई है।

By Brijesh SrivastavaEdited By: Publish:Wed, 22 Jul 2020 09:10 PM (IST) Updated:Wed, 22 Jul 2020 09:10 PM (IST)
अल्लापुर समेत कई इलाकों में घंटों गुल रही बिजली Prayagraj News
अल्लापुर समेत कई इलाकों में घंटों गुल रही बिजली Prayagraj News

प्रयागराज,जेएनएन।  अल्लापुर समेत कई इलाकों में बुधवार को बिजली आपूर्ति घंटों गुल रही। पेड़ों की डाल काटने के लिए शटडाउन लिया गया था। वहीं मीरापुर क्षेत्र में इंसुलेटर खराब होने से आपूर्ति प्रभावित रही।बिजली न होने से लोग उमस से परेशान रहे। बिजली आने के बाद लोगों ने राहत की सांस ली।

अल्‍लापुर में पांच घंटे बाद आई बिजली

अल्लापुर, तिलक नगर, बाघंबरी हाउसिंग स्कीम, शिवनगर पार्क समेत आसपास के मुहल्लों में बुधवार सुबह करीब 10:30 बजे आपूर्ति बंद कर दी गई। करीब एक घंटे तक बिजली नहीं आई तो लोगों ने फोर्ड रोड स्थित उपकेंद्र के अधिकारियों को फोन किया, जिस पर बताया गया कि पेड़ों की डाल काटने के लिए आपूर्ति बंद की गई है। दोपहर तीन बजे के बाद यहां आपूर्ति बहाल की गई। इसी तरह कमला नेहरू रोड पर पेड़ों की डाल काटने को लेकर आपूर्ति बंद की गई। फोर्ड रोड उपकेंद्र के एसडीओ शुभम मिश्रा ने बताया कि पेड़ों की डाल कई तारों पर लटक रही थी, जिससे शार्टसर्किट होने का खतरा था। इसलिए आपूर्ति बंद कर डालों को कटवाकर हटवाया गया।

मीरापुर में इंसुलेटर में आई खराबी

वहीं मीरापुर में इंसुलेटर पंजर होने से करीब डेढ़ घंटे तक बिजली आपूर्ति प्रभावित रही। मो. अली पार्क उपकेंद्र में मरम्मतीकरण का कार्य होने से लीडर रोड, निरंजन, हीवेट रोड फीडर करीब चार घंटे तक बंद रहे, जिस कारण इससे संबंधित मुहल्लों में भी आपूर्ति बंद रही।

chat bot
आपका साथी