सोने-चांदी की कीमत फिर बढ़ गई है, जानें प्रयागराज के बाजार में कितना बढ़ा रेट

लॉकडाउन के बाद से सोने की कीमत में लगभग 6000 रुपये प्रति 10 ग्राम और चांदी की कीमत में करीब साढ़े छह से 7000 रुपये प्रति किलो की कमी दर्ज हुई। हालांकि पिछले दो दिनों से सोने और चांदी की कीमतों में फिर तेजी आ गई है।

By Brijesh SrivastavaEdited By: Publish:Sat, 05 Dec 2020 09:46 AM (IST) Updated:Sat, 05 Dec 2020 05:47 PM (IST)
सोने-चांदी की कीमत फिर बढ़ गई है, जानें प्रयागराज के बाजार में कितना बढ़ा रेट
प्रयागराज के बाजार में एक बार फिर सोने और चांदी का भाव बढ़ गया है।

प्रयागराज, जेएनएन। इन दिनों शादी-विवाद का सीजन चल रहा है। ऐसे में सोने और चांदी की कीमतों में पिछले दो दिनों में फिर तेजी आई है। प्रयागराज में सोने का रेट करीब 900 रुपये प्रति 10 ग्राम और चांदी का रेट लगभग ढाई हजार रुपये प्रति किलो बढ़ गया है। हालांकि सहालग की खरीदारी पर कीमत वृद्धि का कोई असर नहीं दिख रहा है। या यूं क‍हें कि लोग जरूरत के हिसाब से ज्वेलरी खरीद रहे हैं।

लॉकडाउन के पहले सोने और चांदी की कीमतें काफी नियंत्रित थी। वहीं लॉकडाउन लागू होते ही इनकी कीमतें अचानक तेजी से बढ़ना शुरू हो गई थीं। सोने की कीमत बढ़कर करीब 57000 रुपये प्रति 10 ग्राम हो गया था। इसी प्रकार चांदी का रेट भी लगभग 67000 रुपये प्रति किलो हो गया था। लॉकडाउन के खत्म होने के बाद सोने और चांदी की कीमतों में धीरे-धीरे कुछ गिरावट होने लगी। पिछले सप्ताह सोने की कीमत करीब 50400 रुपये प्रति 10 ग्राम और चांदी की कीमत लगभग 61000 रुपये किलो हो गई थी।

दो दिनों से सोने-चांदी का भाव बढ़ा

इस हिसाब से लॉकडाउन के बाद से सोने की कीमत में लगभग 6000 रुपये प्रति 10 ग्राम और चांदी की कीमत में करीब साढ़े छह से 7000 रुपये प्रति किलो की कमी दर्ज हुई। हालांकि पिछले दो दिनों से सोने और चांदी की कीमतों में फिर तेजी आ गई है। सोने का रेट 50400 रुपये प्रति 10 ग्राम से बढ़कर 51300 रुपये प्रति 10 ग्राम और चांदी की कीमत 61000 रुपये प्रति किलो से बढ़कर 68500 रुपये प्रति किलो हो गई है।

बोले, प्रयाग सराफा व्यापार मंडल के अध्यक्ष

प्रयाग सराफा व्यापार मंडल के अध्यक्ष कुलदीप सोनी का कहना है कि सोने-चांदी की कीमतें बढ़ जरूर गई हैं लेकिन सहालग की खरीदारी पर इसका असर नहीं पड़ा है। लोग अपनी हैसियत और जरूरत के हिसाब से ज्वेलरी की खरीदारी कर रहे हैं। उनका मानना है कि सोने-चांदी में उतार-चढ़ाव का सिलसिला जारी रहेगा।

chat bot
आपका साथी