प्रयागराज-बलिया समेत तीन ट्रेनें एक सप्ताह तक निरस्त, रेल लाइन दोहरीकरण से कई के मार्ग बदले

विभूति एक्सप्रेस 24 जुलाई से 30 जुलाई तक प्रयागराज नहीं आएगी। यह ट्रेन बनारस स्टेशन पर ही टर्मिनेट होगी। बनारस से प्रयागराज रामबाग के बीच यह निरस्त रहेगी। वापसी में यह 25 जुलाई से 31 जुलाई तक नहीं निरस्त रहेगी और बनारस से ओरिजनेट होकर चलेगी।

By Brijesh SrivastavaEdited By: Publish:Sat, 23 Jul 2022 06:37 PM (IST) Updated:Sat, 23 Jul 2022 06:37 PM (IST)
प्रयागराज-बलिया समेत तीन ट्रेनें एक सप्ताह तक निरस्त, रेल लाइन दोहरीकरण से कई के मार्ग बदले
प्रयागराज के हंडिया खास–सैदाबाद-रामनाथपुर रेल खंड पर दोहरीकरण कार्य से ट्रेन सेवा प्रभावित रहेगी।

प्रयागराज, जागरण संवाददाता। रेलयात्री ध्‍यान दें। प्रयागराज से वाराणसी व बलिया रूट पर जाने वाले यात्री खास ध्‍यान दें, क्‍योंकि कुछ ट्रेनों को निरस्‍त किया गया है और कुछ के मार्ग परिवर्तित किया गया है। रेल प्रशासन ने हंडिया खास से सैदाबाद और रामनाथपुर रेल खंड पर दोहरीकरण कार्य के चलते बनारस–प्रयागराज रामबाग रूट पर चार ट्रेनों का निरस्त कर दिया गया है। जबकि कई ट्रेनों का मार्ग बदला गया है।

ये ट्रेनें 24 से 30 जुलाई तक निरस्‍त रहेगी : वाराणसी मंडल के जनसंपर्क अधिकारी अशोक कुमार ने बताया कि इसमें 05170/05169 बलिया-प्रयागराज एक्सप्रेस 24 से 30 जुलाई तक निरस्त रहेगी। 05137/05138 मऊ-प्रयागराज रामबाग एक्सप्रेस 24 से 30 जुलाई व वापसी में 25 से 30 जुलाई तक निरस्त रहेगी। इसके अलावा 05173/05174 बनारस-प्रयागराज रामबाग एक्सप्रेस भी 25 जुलाई से 30 जुलाई तक नहीं चलेगी।

छह ट्रेनों का मार्ग परिवर्तित : छह ट्रेनें प्रयागराज रामबाग-ज्ञानपुर रोड-बनारस के स्थान पर परिवर्तित मार्ग प्रयागराज-जंघई-बनारस होकर चलेंगी। इसमें 22436/22435 नई दिल्ली-बनारस एक्सप्रेस 24 26, 27, 29 व 30 जुलाई को बदले हुए मार्ग से चलेगी। 12562 स्वतंत्रता सेनानी एक्सप्रेस 25 से 30 जुलाई तक, 22132 बनारस-पुणे एक्सप्रेस 27 जुलाई को परिवर्तित मार्ग पर चलेगी। 12792 दानापुर-सिकंदराबाद एक्सप्रेस 30 जुलाई को, 15268 लोकमान्य तिलक टर्मिनल-रक्सौल 25 जुलाई को, 01052 मऊ –लोकमान्य तिलक टर्मिनल एक्सप्रेस 30 जुलाई को बदले हुए मार्ग पर चलाई जाएगी।

कल से प्रयागराज नहीं आएगी विभूति : 12333/12334 विभूति एक्सप्रेस 24 जुलाई से 30 जुलाई तक प्रयागराज नहीं आएगी। यह ट्रेन बनारस स्टेशन पर ही टर्मिनेट होगी। बनारस से प्रयागराज रामबाग के बीच यह निरस्त रहेगी। वापसी में यह 25 जुलाई से 31 जुलाई तक नहीं निरस्त रहेगी और बनारस से ओरिजनेट होकर चलेगी।

chat bot
आपका साथी