उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने प्रयागराज में कार्यकर्ताओं की सुनीं समस्याएं, बक्शी बांध आरओबी का निरीक्षण

उप मुख्यमंत्री ने सुना और उनके समाधान के लिए संबंधित विभाग के अफसरों को निर्देशित किया। इस अवसर पर विधायक हर्षवर्धन वाजपेई विक्रमाजीत मौर्य पूर्व विधायक दीपक पटेल पूर्व गुरु प्रसाद मौर्या काशी क्षेत्र उपाध्यक्ष अवधेश चंद्र गुप्ता कुंज बिहारी मिश्रा आदि मौजूद रहे।

By Rajneesh MishraEdited By: Publish:Mon, 25 Jan 2021 10:10 PM (IST) Updated:Mon, 25 Jan 2021 10:10 PM (IST)
उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने प्रयागराज में कार्यकर्ताओं की सुनीं समस्याएं, बक्शी बांध आरओबी का निरीक्षण
कार्यकर्ताओं व अन्य लोगों की समस्याओं को उप मुख्यमंत्री ने सुना और समाधान के लिए अफसरों को निर्देशित किया।

प्रयागराज, जेएनएन। उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य का भाजपा कार्यकर्ताओं ने सर्किट हाउस में स्वागत किया। नवनिर्वाचित एमएलसी सुरेंद्र चौधरी का भी अभिनंदन हुआ। महानगर अध्यक्ष गणेश केसरवानी ने सुभाष चंद्र बोस का चित्र दोनों नेताओं को भेंट किया। इस दौरान कार्यकर्ताओं व अन्य लोगों की समस्याओं को भी उप मुख्यमंत्री ने सुना और उनके समाधान के लिए संबंधित विभाग के अफसरों को निर्देशित किया। इस अवसर पर  विधायक हर्षवर्धन वाजपेई, विक्रमाजीत मौर्य, पूर्व विधायक दीपक पटेल, पूर्व गुरु प्रसाद मौर्या, काशी क्षेत्र उपाध्यक्ष अवधेश चंद्र गुप्ता, कुंज बिहारी मिश्रा आदि मौजूद रहे।

उपमुख्यमंत्री ने किया बक्शी बांध आरओबी का निरीक्षण

 तीन दिवसीय दौरे पर शहर पहुंचे उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने सोमवार को बक्शी बांध स्थित आरओबी का निरीक्षण किया। कार्य प्रगति देखते हुए अधिकारियों को निर्धारित अवधि में कार्य पूरा करने का निर्देश दिया। इस अवसर पर विधायक विक्रमाजीत मौर्य, हर्षवर्धन बाजपेई, पूर्व विधायक दीपक पटेल, पूर्व विधायक गुरु प्रसाद मौर्या, रणजीत सिंह, पवन श्रीवास्तव, आशीष गुप्ता, रोहित मालवीय व अन्य उपस्थित रहे।

श्रीराम से मिली समाज को जोडऩे और जीने की पद्धति

 श्रीराम सभी के लिए प्रेरणा स्रोत हैं। समाज के लिए आदर्श भी हैं। उनमें रीति और नीति का समन्वय है। वह संपूर्ण समाज को जोडऩे और जीने की पद्धति बताते हैं। यह कहना है प्रदेश सरकार के कैबिनेट मंत्री सिद्धार्थ नाथ सिंह का। वह सोमवार को इंडियन इंडस्ट्री एसोसिएशन की बैठक में बैद्यनाथ के प्रेसिडेंट धनंजय शर्मा के आवास पर विचार रख रहे थे।  कैबिनेट मंत्री ने कहा कि आयोध्या में बनने वाला श्रीराम का मंदिर लंबे संघर्ष का नतीजा है। प्राचीन काल से ही भारतीय संस्कृति का परचम लहराता रहा है। अब इसे और बल मिलेगा। पिछले कुंभ में 72 देशों के राजदूत प्रयागराज संगम तट पर आए और हमारी संस्कृति को देखा। हम सब को चाहिए कि अपनी संस्कृति पर गर्व करें और उसे आगे बढ़ाने के लिए भी एकजुट हो जाएं। इंडियन इंडस्ट्री एसोसिएशन के अध्यक्ष धनंजय शर्मा ने कहा कि उद्योग जगत के लोग भी मंदिर निर्माण में सहयोग करेंगे। इस अवसर पर आरएसएस के शारीरिक प्रमुख गजेंद्र, सतपाल गुलाटी, संजीव अग्रवाल, दीपक भार्गव, राकेश राय, रविंद्र गुप्ता, रवि जायसवाल, राजीव सिंह, विजय गौतम, आनंद वैश्य आदि मौजूद रहे।

chat bot
आपका साथी