डीएस पब्लिक स्कूल को हराकर डीएवी अकादमी ने फाइनल में जगह बनाई

डीएवी क्रिकेट अकादमी ने क्रिकेट प्रतियोगिता के सेमीफाइनल मैच में डीएस पब्लिक स्कूल को नौ विकेट से पराजित किया। इस प्रकार डीएवी की टीम फाइनल में पहुंच गई है।

By Brijesh SrivastavaEdited By: Publish:Wed, 29 May 2019 12:20 PM (IST) Updated:Wed, 29 May 2019 12:20 PM (IST)
डीएस पब्लिक स्कूल को हराकर डीएवी अकादमी ने फाइनल में जगह बनाई
डीएस पब्लिक स्कूल को हराकर डीएवी अकादमी ने फाइनल में जगह बनाई

प्रयागराज, जेएनएन। अनस अहमद (69 नाबाद, 24 गेंद, छह चौके, छह छक्के), हिमांशु द्विवेदी (65 रन, 37 गेंद, 11 चौके एक छक्का एवं एक विकेट), वरुण मेहरोत्रा (55 नाबाद, 48 गेंद, सात चौके) की बदौलत डीएवी क्रिकेट अकादमी ने देव स्पोर्ट्स पब्लिक स्कूल को नौ विकेट से पराजित किया। इस प्रकार डीएवी ने केएस स्पोर्ट्स अंडर-16 क्रिकेट प्रतियोगिता के फाइनल में प्रवेश कर लिया। 

  कीडगंज मैदान पर खेले गए मैच में डीएसपीएस ने 25 ओवर में 215 रन (नमो यादव 103, अभिषेक व ऋतिक दो-दो, हिमांशु एक विकेट) बनाए। जवाब में डीएवी अकादमी ने 18 ओवर में एक विकेट पर 216 रन (अनस अहमद 69 नाबाद, हिमांशु 65, वरुण मेहरोत्रा 55, आकाश एक विकेट) बना लिए। एक अन्य लीग मुकाबले में चौधरी नौनिहाल अकादमी ने विष्णु भगवान स्कूल को वॉक ओवर दिया। 

सुरभि आइस फैक्ट्री सेमीफाइनल में

युवराज सिंह के अद्र्धशतक (66 रन, 55 गेंद, 12 चौके) से सुरभि आइस फैक्ट्री ने ईश्वर शरण क्रिकेट अकादमी को आठ विकेट से हराकर विष्णु भगवान पब्लिक स्कूल ट्राफी अंडर-16 क्रिकेट प्रतियोगिता के सेमीफाइनल में जगह बना ली। वीबीपीएस मैदान पर हुए मैच में ईश्वर शरण अकादमी ने 25 ओवर में 164 रन (रुद्रांश सिंह 84, कुलश्रेष्ठ शुक्ला 20, दिव्यांश व तन्मय दो-दो विकेट) बनाए। जवाब में सुरभि आइस फैक्ट्री ने 19.1 ओवर में दो विकेट पर 168 रन (युवराज सिंह 67, हर्षित तिवारी 40 नाबाद, देव प्रयाग 34, रुद्रांश व अंश एक-एक विकेट) बना लिए। 

एनसीआर अकादमी अंतिम चार में 

एनसीआर अकादमी ने ईश्वर शरण अकादमी को दो विकेट से हराकर तपस्थली ट्राफी अंडर-12 क्रिकेट प्रतियोगिता के सेमीफाइनल में प्रवेश किया। उसका मुकाबला सेंट जोसेफ अकादमी से होगा। डीएवी मैदान पर ईश्वर शरण ने 25 ओवर में 136 रन (अर्जित सिंह 36, ज्ञानेंद्र 27, शशांक व गोलू दो-दो विकेट) बनाए। जवाब में एनसीआर अकादमी ने 24.2 ओवर में आठ विकेट पर 137 रन (अभिनव 42, हर्ष 41 रन, अर्जित छह विकेट) बना लिए। 

लोकसभा चुनाव और क्रिकेट से संबंधित अपडेट पाने के लिए डाउनलोड करें जागरण एप

chat bot
आपका साथी