सहायक कमांडेंट का शव लेकर छपरा गए सीआरपीएफ जवान

सड़क दुर्घटना का शिकार हुए बिहार सीआरपीएफ में सहायक कमाडेंट का शव छपरा ले जाया गया। जवानों ने उनकी मौत पर शोक जताया।

By JagranEdited By: Publish:Fri, 31 Jul 2020 07:10 PM (IST) Updated:Fri, 31 Jul 2020 07:10 PM (IST)
सहायक कमांडेंट का शव लेकर छपरा गए सीआरपीएफ जवान
सहायक कमांडेंट का शव लेकर छपरा गए सीआरपीएफ जवान

जागरण संवाददाता, प्रयागराज : सड़क दुर्घटना का शिकार हुए बिहार सीआरपीएफ में सहायक कमांडेंट संतोष कुमार तिवारी का शव शुक्रवार सुबह उनके घर छपरा जिले के जलालपुर बाजार ले जाया गया। पड़िला स्थित सीआरपीएफ ग्रुप सेंटर के अधिकारी और जवान शव लेकर गए। सहायक कमांडेंट के घरवाले भी साथ थे।

हंडिया थाना क्षेत्र के बरौत के पास हाईवे पर गुरुवार सुबह सरिया लदे ट्रेलर में पीछे से सहायक कमांडेट की कार घुस गई थी। दिल्ली में तैनात 122 बटालियन के सीआरपीएफ के सहायक कमांडेंट संतोष तिवारी की इसमें मौत हो गई थी, जबकि चालक गंभीर रूप से घायल हो गया था। ट्रेलर चालक द्वारा अचानक लेन बदलने से हुई थी दुर्घटना। वह एक रिश्तेदार की मौत होने पर पिछले दिनों छुट्टी लेकर पत्नी व बच्चों के साथ घर आए थे। बुधवार रात वह ड्यूटी पर जाने के लिए कार से निकले थे और गुरुवार सुबह बरौत में हादसा हो गया था। पोस्टमार्टम के बाद शाम को शव पड़िला स्थित सीआरपीएफ ग्रुप सेंटर लाया गया। यहां उनके परिवार के सदस्य रात करीब दस बजे पहुंचे। रात हो जाने के कारण शुक्रवार सुबह करीब पांच बजे सीआरपीएफ की गाड़ी से शव को छपरा ले जाया गया। ग्रुप सेंटर के सब इंस्पेक्टर आशुतोष पांडेय और छह जवान भी साथ में गए। सहायक कमांडेंट संतोष के भाई संजीत तिवारी और मामा रितेश तिवारी, मुन्ना तिवारी भी साथ में थे। अधिकारियों के मुताबिक शव को पहले मुजफ्फरपुर ग्रुप सेंटर ले जाया जाएगा। उसके बाद उनके घर पहुंचाया जाएगा। उधर सीआरपीएफ सहायक कमाडेंट की मौत पर जवानों में शोक व्याप्त है।

chat bot
आपका साथी