स्मैक के बड़े तस्‍कर को क्राइम ब्रांच ने गिरफ्तार किया Prayagraj News

क्राइम ब्रांच की टीम ने वहां घेरकर स्मैक बेच रहे एक व्यक्ति को पकड़ लिया जबकि उसके साथ मौजूद दूसरा व्यक्ति भाग गया। वहां नई टाटा अमेज कार खड़ी थी।

By Brijesh SrivastavaEdited By: Publish:Wed, 20 Nov 2019 07:35 PM (IST) Updated:Thu, 21 Nov 2019 08:58 AM (IST)
स्मैक के बड़े तस्‍कर को क्राइम ब्रांच ने गिरफ्तार किया Prayagraj News
स्मैक के बड़े तस्‍कर को क्राइम ब्रांच ने गिरफ्तार किया Prayagraj News

प्रयागराज, जेएनएन। कैंट पुलिस और क्राइम ब्रांच की संयुक्त टीम ने स्मैक के बड़े सप्लायर पप्पू सोनकर उर्फ बच्चा को गिरफ्तार किया है। उसके कब्जे से स्मैक की खेप के साथ ही कुछ ही दिन पहले खरीदी कार, पिस्टल और कई मोबाइल फोन बरामद हुए।

घेरेबंदी कर पुलिस ने दबोचा

एसपी क्राइम आशुतोष मिश्रा के मुताबिक मंगलवार रात सूचना मिली कि राजापुर ब्लड बैंक के पास स्मैक बेची जा रही है। उपनिरीक्षक धीरेंद्र सिंह और क्राइम ब्रांच की टीम ने वहां घेरकर स्मैक बेच रहे एक व्यक्ति को पकड़ लिया जबकि उसके साथ मौजूद दूसरा व्यक्ति भाग गया। वहां नई टाटा अमेज कार खड़ी थी। कार की तलाशी में 123 ग्र्राम स्मैक, प्वाइंट 32 बोर की पिस्टल, कारतूस, आठ मोबाइल फोन और करीब 31 हजार रुपये बरामद हुए।

स्‍मैक तस्‍करी की रकम से खरीदी थी कार

गिरफ्तार पपपू सोनकर उर्फ बच्चा मूल रूप से अल्लापुर का रहने वाला है। स्मैक के धंधे से कमाई दौलत से उसने नैनी के गंगोत्री नगर में बड़ा घर बना लिया है। धनतेरस पर कार खरीदी थी। एसपी क्राइम के मुताबिक बरामद स्मैक की कीमत 12 लाख रुपये आंकी गई है। अंतरराष्ट्रीय बाजार में स्मैक की कीमत एक करोड़ रुपये किलो है। पप्पू कई साल से स्मैक बिक्री में लिप्त है। उसके गिरोह में कई महिलाएं भी शामिल हैं। वह बाराबंकी से स्मैक मंगाकर यहां कई लोगों को बेचता है। वह पहले भी कई बार जेल भेजा गया है। मौके से भागे उसके भतीजे ननका सोनकर की तलाश हो रही है। गिरफ्तारी में क्राइम ब्रांच के राकेश राय, दिवाकर सिंह, श्रवण निगम भी शामिल रहे।

chat bot
आपका साथी