Coronavirus effect : शासनदेश के इंतजार में डेंगू की जांच और इलाज की व्‍यवस्‍था Prayagraj News

Coronavirus effect सीएमओ डॉ. जीएस वाजपेयी ने बताया कि कोरोना के चलते पूरी टीम उसी में लगी है। पिछले साल जहां करीब 1100 डेंगू के मरीज आए थे वहीं इस साल दो मरीज मिले हैं।

By Brijesh SrivastavaEdited By: Publish:Sat, 12 Sep 2020 09:37 PM (IST) Updated:Sun, 13 Sep 2020 09:49 AM (IST)
Coronavirus effect : शासनदेश के इंतजार में डेंगू की जांच और इलाज की व्‍यवस्‍था Prayagraj News
Coronavirus effect : शासनदेश के इंतजार में डेंगू की जांच और इलाज की व्‍यवस्‍था Prayagraj News

प्रयागराज,जेएनएन।  इन दिनों कोरोना के आगे डेंगू के मरीज भी खो गए हैं। न तो उनकी जांच हो रही है और न ही इलाज की व्यवस्था है। पिछले साल 2019 में सितंबर में डेंगू ने पांव पसारे थे लेकिन इस बार कोरोना का कहर शुरू हो गया है जिससे डेंगू को स्वास्थ्य विभाग भी भूल गया है। इस साल फरवरी के बाद से डेंगू के मरीजों की जांच नहीं हुई। जनवरी और फरवरी में महज दो मरीज ही मिले थे।

अभी जिले में मिले हैं दो मरीज

ऐसा नहीं है कि लोग डेंगू की चपेट में नहीं आ रहे हैं, डेंगू का कहर तो है ही लेकिन लोगों की जांच न होने से विभाग यह कहकर अपना पल्ला झाड़ रहा है कि डेंगू के मरीज नहीं आ रहे हैं। ब्लड बैंकों में लोग प्लेटलेट्स लेने के लिए लोग कतार में लगे रहते हैं। बड़ी संख्या में मरीजों के प्लेटलेट्स कम हो रहे हैं। डॉक्टर कहते हैं कि डेंगू में प्लेटलेट्स भी कम होने लगते हैं। सीएमओ डॉ. जीएस वाजपेयी ने बताया कि कोरोना के चलते पूरी टीम उसी में लगी है। पिछले साल जहां करीब 1100 डेंगू के मरीज आए थे वहीं इस साल दो मरीज मिले हैं।

नौ माह में 138 मलेरिया के मरीज

जिला मलेरिया अधिकारी डॉ. केपी द्विवेदी ने बताया कि 2019 में मलेरिया के 677 मरीज मिले थे। इस वर्ष अब तक 138 मिले हैं। मलेरिया की जांच तो हो रही है लेकिन ज्यादातर लोग जांच कराने से कतरा रहे हैं। अगस्त में 14 मलेरिया के मरीज मिल चुके हैं।

शासनादेश का इंतजार कर रहे जिम्मेदार

इस संबंध में जब जिला संक्रामक रोग अधिकारी डॉ. एएन मिश्र से बात की गई तो उन्होंने कहा कि कोरोना के कारण डेंगू की जांच नहीं हो रही है। शासन से भी कोई आदेश नहीं आया है। यदि कोई आदेश आता है तो डेंगू मरीजों की जांच व इलाज शुरू होगा।

chat bot
आपका साथी