Coronavirus Prayagraj News : 24 घंटे में जिले में मिले महज 55 नए संक्रमित मरीज

Coronavirus Prayagraj News कोरोना मरीजों की संख्या महज 55 तक ही सीमित रही। जुलाई के पहले सप्ताह में कोरोना मरीजों की संख्या इसी तरह थी लेकिन धीरे-धीरे यह ग्राफ करीब 500 तक पहुंच गया था। चार माह बाद इतनी गिरावट आने के बाद लोगों ने राहत की सांस ली है।

By Brijesh SrivastavaEdited By: Publish:Mon, 09 Nov 2020 10:06 PM (IST) Updated:Mon, 09 Nov 2020 10:06 PM (IST)
Coronavirus Prayagraj News : 24 घंटे में जिले में मिले महज 55 नए संक्रमित मरीज
जिले में 24 घंटे में 55 नए संक्रमित मरीज मिले हैं। जबकि जांच की संख्‍या 6 हजार पहुंच गई है।

प्रयागराज, जेएनएन।  कोरोना महामारी के बीच सोमवार को काफी राहत देने वाले आंकड़े सामने आए हैं। चार माह बाद यह स्थिति आई है कि कोरोना मरीजों की संख्या महज 55 तक ही सीमित रही। जुलाई के पहले सप्ताह में कोरोना मरीजों की संख्या इसी तरह थी लेकिन धीरे-धीरे यह ग्राफ करीब 500 तक पहुंच गया था। चार माह बाद इतनी गिरावट आने के बाद जहां जनपदवासियों के साथ स्वास्थ्य विभाग ने भी राहत की सांस ली है।

अब कोरोना का प्रकोप कम हो चुका है। प्रतिदिन मिलने वाले मरीजों की संख्या में कमी आई है। जो ग्राफ जुलाई के पहले पखवाड़े में था वही ग्राफ अब फिर आ चुका है। यानी कोरोना का संक्रमण अब बिल्कुल नियंत्रण में हो चुका है। बस थोड़ी सी और एहतियात बरतने की जरूरत है, हम सब कोरोना की इस इस महामारी को मात देने में सफल होंगे। खुद का और दूसरों को बचाने का प्रयास करें ताकि कोरोना इसी तरह नियंत्रण में रहे।

पिछले 24 घंटे में एक कोरोना मरीज की मौत हुई इसके बाद मरने वालों की संख्या 322 हो चुकी है।

सर्दी व जुकाम को न लें हल्कें में : डॉ. ऋषि

 इन दिनों मौसम में बदलाव हो रहा है। दिन में गर्म और रात में ठंड लगने से ज्यातादर लोग सर्दी व जुकाम से पीड़ित हो रहे हैं। कोविड-19 के नोडल डॉ. ऋषि सहाय ने कहा कि इस सर्दी जुकाम को हल्के में न लें क्योंकि यह कोरोना का पहला लक्षण है। ऐसे कई मरीज मिल रहे हैं जिनमें सर्दी व जुकाम के लक्षण थे लेकिन वह वायरल समझकर कोरोना की जांच कराने से कतरा रहे थे। जब स्थिति गंभीर हुई तो उनकी कोरोना जांच कराई गई तो वह कोरोना संक्रमित मिले हैं। उन्होंने आह्वान किया कि ऐसे लक्षण मिलने पर तत्काल कोरोना की जांच करा लें ताकि समय रहते वह स्वस्थ हो सकें। अभी भी हमे मास्क की लगाने की जरूरत है, सड़कों पर कुछ लोग ऐसे देखे जा रहे हैं जो बिना मास्क के ही टहल रहे हैं, यह गलत है।

chat bot
आपका साथी