Coronavirus : प्रयागराज में CAA के विरोध में धरना दे रहे लोगों पर महामारी कानून के तहत FIR

कोरोना महामारी कानून के तहत सीएए विरोधियों पर केस दर्ज किया गया है। इलाहाबाद विश्वविद्यालय की छात्र नेता नेहा यादव समेत 17 नामजद व 100 अज्ञात पर केस दर्ज है।

By Brijesh SrivastavaEdited By: Publish:Sun, 22 Mar 2020 07:45 PM (IST) Updated:Mon, 23 Mar 2020 07:54 AM (IST)
Coronavirus : प्रयागराज में CAA के विरोध में धरना दे रहे लोगों पर महामारी कानून के तहत FIR
Coronavirus : प्रयागराज में CAA के विरोध में धरना दे रहे लोगों पर महामारी कानून के तहत FIR

प्रयागराज, जेएनएन। नागरिकता संशोधन कानून (सीएए) के विरोध में धरना-प्रदर्शन करने वालों पर अब महामारी कानून के तहत रविवार को मुकदमा दर्ज किया गया है। इलाहाबाद विश्वविद्यालय की छात्र नेता नेहा यादव समेत 17 नामजद व 100 अज्ञात के खिलाफ कोरोना वायरस फैलाने की आशंका के आरोप में एफआईआर लिखी गई है। वहीं, धारा 144 का उल्लंघन करते हुए पार्क में धरना देने वाले 21 लोगों को नामजद करते हुए 225 अज्ञात के विरुद्ध रिपोर्ट दर्ज की गई है। कवरेज के दौरान अभद्रता करने पर एक मीडिया कर्मी ने भी एफआईआर दर्ज कराई है। इससे पहले भी खुल्दाबाद थाने में तीन मुकदमे लिखे गए थे।

शनिवार की शाम एडीएम सिटी और एसपी सिटी पुलिस बल के साथ मंसूर अली पार्क में पहुंचे थे। इस दौरान उन्होंने धरना दे रहे लोगों को समझाया कि वायरस का संकट बढ़ता जा रहा है। ऐसे में धरना समाप्त कर देना चाहिए। ऐसे में कुछ लोग राजी हो गए, वहीं महिलाएं नारेबाजी करती रहीं। कुछ ने मीडिया कर्मियों से अभद्रता की। आधी रात तक समझाते रहे लेकिन इसका असर नहीं दिखा। तब पुलिस अधिकारियों ने मुकदमा लिखने का आदेश दिया था।

बोले इंस्‍पेक्‍टर खुल्‍दाबाद

इंस्पेक्टर खुल्दाबाद विनीत सिंह ने बताया कि चौकी प्रभारी अटाला कलीमुल्ला, दारोगा गौरव कुमार व मीडियाकर्मी शमशाद की तहरीर पर तीन मुकदमे दर्ज किए गए हैं।

इन पर दर्ज हुई रिपोर्ट

महामारी कानून के तहत विवि की छात्र नेता नेहा यादव व सारा अहमद सिद्दीकी, शाह आलम, उमर खालिद, जीशान रहमानी, कलीम अहमद सिद्दीकी, अविनाश मिश्र, तनवीर, आशीष मित्तल, अमित पाठक, केके पांडेय, शैलेष पासवान, आरिज अल्वी, अदनान, जुल्फेकार, शबीउर रहमान, सुनीत मौर्य व 100 अज्ञात पर केस दर्ज हुआ है। धारा 144 का उल्लंघन में जीशान, डॉ. आशिफा, मित्तल, अमजद उर्फ अतीक उर्फ रहमान, अजीजुरहमान, इरशाद उल्लाह, महमूद हसन गाजी, इमाम अहमद अली, शोएब, शाह आलम, जुल्फिकार, आरिज अलवई समेत करीब 225 अज्ञात पर केस दर्ज किया गया है।

chat bot
आपका साथी