मुख्य न्यायमूर्ति अमिताव बेनर्जी इलेवन क्रिकेट प्रतियोगिता के सेमीफाइनल में

अखिल भारतीय न्यायमूर्ति एसएन द्विवेदी क्रिकेट प्रतियोगिता के क्‍वार्टर फाइनल मैच में मुख्‍य न्‍यायमूर्ति अमिताव बनर्जी इलेवन ने जीत दर्ज कर सेमी फाइनल में प्रवेश किया।

By Brijesh SrivastavaEdited By: Publish:Wed, 13 Mar 2019 09:33 PM (IST) Updated:Thu, 14 Mar 2019 10:49 AM (IST)
मुख्य न्यायमूर्ति अमिताव बेनर्जी इलेवन क्रिकेट प्रतियोगिता के सेमीफाइनल में
मुख्य न्यायमूर्ति अमिताव बेनर्जी इलेवन क्रिकेट प्रतियोगिता के सेमीफाइनल में

प्रयागराज : मुख्य न्यायमूर्ति अमिताव बेनर्जी इलेवन ने 13वीं अखिल भारतीय न्यायमूर्ति एसएन द्विवेदी क्रिकेट प्रतियोगिता के सेमीफाइनल में जगह बनाई। क्वार्टर फाइनल मुकाबले में डिफेंस अकाउंट्स स्पोर्ट्स कंट्रोल बोर्ड को 12 रन से हराया। इस जीत में अलमास शौकत ने शानदार प्रदर्शन (98 रन और एक विकेट) किया।

 मदन मोहन मालवीय स्टेडियम पर खेले गए पहले क्वार्टर फाइनल मैच में टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए मुख्य न्यायमूर्ति अमिताव बेनर्जी इलेवन ने निर्धारित 45 ओवर में 9 विकेट खोकर 242 रन (अलमास शौकत 98, सौरभ त्रिपाठी 37, राहुल राजपाल 27, शुभम वर्मा 24, हरप्रीत, आरिश आलम व शिवम दीक्षित 2-2विकेट) बनाए। जवाब में डिफेंस अकाउंट्स स्पोट्र्स कंट्रोल बोर्ड दिल्ली की टीम 44.1 ओवर में 230 रन (आरिश आलम 55, अवनीश सिंह 36, मनीष गुप्ता 32, प्रिंस यादव 28, अटल बिहारी राय, अमर चौधरी व राहुल राजपाल 2-2 विकेट) पर आउट हो गई। मैच शुरू होने से पूर्व इलाहाबाद उच्च न्यायालय के न्यायमूर्ति पंकज मित्तल ने प्रतियोगिता का उद्घाटन किया। उन्होंने खिलाडिय़ों से परिचय प्राप्त किया। रिजवी बिल्डर्स और ओएनजीसी दिल्ली के बीच दूसरा क्वार्टर फाइनल मैच आज खेला जाएगा।

राघवेंद्र बने शतरंज के फिडे निर्णयक

जिला शतरंज स्पोर्टस एसोसिएशन कौशांबी के सचिव राघवेंद्र शुक्ल को विश्व शतरंज महासंघ ने फिडे निर्णयक बनाया गया है। अध्यक्ष संध्या देवी ने बताया कि विश्व शतरंज महासंघ (फिडे) की तिमाही बैठक अस्ताना तजाकिस्तान में हुई। इसमें राघवेंद्र शुक्ल को शतरंज में निर्णयक  के रूप में किया गया है। उन्होंने कहा कि लगाता हो रही प्रतियोगिताओं में राघवेंद्र के निर्णय सर्वमान्य रहे। बिना किसी विवाद के प्रतियोगिता कराकर फैसले देने के मामले में उनको फिडे आबीर्टर दिया गया है। अब वह राष्ट्रीय स्तर की प्रतियोगिताओं में निर्णायक की भूमिका निभाएंगे। इस फैसले के बाद रघवेंद्र प्रदेश के चौथे फिडे बन गए हैं। रघवेंद्र को यह उपलब्धि मिलने पर शतरंज खेल संघ सचिव सुरेंद्र चौहान, पूर्व सचिव आइए अनिल कुमार व प्रयागराज और कौशांबी में संगठन से जुड़े लोगों ने बधाई दी है।

chat bot
आपका साथी