सीबीआइ ने हरिद्वार के संतों से भी की पूछताछ

श्रीमठ बाघंबरी गद्दी में षोडसी कार्यक्रम के बाद सीबीआइ बुधवार को मठ पहुंची और संतो से पूछताछ की।

By JagranEdited By: Publish:Thu, 07 Oct 2021 12:50 AM (IST) Updated:Thu, 07 Oct 2021 12:50 AM (IST)
सीबीआइ ने हरिद्वार के संतों से भी की पूछताछ
सीबीआइ ने हरिद्वार के संतों से भी की पूछताछ

जागरण संवाददाता, प्रयागराज : महंत नरेंद्र गिरि मृत्यु मामले की जांच कर रही केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो (सीबीआइ) की टीम बुधवार को फिर श्री मठ बाघम्बरी गद्दी पहुंची। कई संतों से पूछताछ हुई। इनमें हरिद्वार से आए शिष्य भी थे। करीब ढाई घंटे तक पूछताछ का क्रम चला। कथित आपत्तिजनक वीडियो से लेकर ब्रह्मलीन महंत नरेंद्र गिरि और आनंद गिरि के बीच हुए विवाद की जानकारी ली गई।

महंत की षोडशी और बलवीर गिरि के नए महंत के रूप में पट्टाभिषेक के बाद अब श्री मठ बाघम्बरी गद्दी में दिनचर्या आम दिनों की तरह होने लगी है। सूत्रों के अनुसार सीबीआइ का मानना है कि अब यहां से कुछ ऐसी जानकारी मिल सकती है, जो अब तक सामने नहीं आई थी। सीबीआइ की टीम दोपहर में श्री मठ बाघम्बरी गद्दी पहुंची। वहां कुछ संतों का नाम लिया और फिर उनसे अलग-अलग कमरे में पूछताछ की। करीब आधे घंटे बाद उन्हें एक साथ बैठाकर पूछताछ की गई। हरिद्वार से आए महंत के शिष्यों से पूछताछ का क्रम थोड़ा लंबा चला। अनुमान है कि उनसे आनंद गिरि, उनके आश्रम और कथित वीडियो के बारे में पूछताछ की गई। सीबीआइ के सामने उस वीडियो का पता लगाना बड़ी चुनौती है, जिसका जिक्र महंत के सुसाइड नोट में है। चर्चा यह भी है कि जांच एजेंसी उन संतों से भी घटना और महंत के बारे में जानकारी हासिल करेगी जो मंगलवार को बलवीर गिरि के पट्टाभिषेक में शामिल नहीं हुए। कुछ और शख्स भी सीबीआइ के रडार पर हैं, जिन्हें जल्द ही तलब किए जाने के आसार हैं।

chat bot
आपका साथी