प्रतागपढ़ में बहन के घर जा रहे युवक से लूट, बाइक सवार बदमाशों ने वारदात को दिया अंजाम

दो बदमाश जो मुंह में गमछा बांधे हुए थे लाल पलसर से आए और अशोक को तमंचा सटाकर उससे सात हजार रुपये लूट कर फरार हो गए। पीड़ित ने इसकी सूचना अपने भांजे एडवोकेट अमित को दी तो अमित ने मामले की सूचना पट्टी कोतवाली को दी।

By Rajneesh MishraEdited By: Publish:Thu, 24 Jun 2021 05:25 PM (IST) Updated:Thu, 24 Jun 2021 09:07 PM (IST)
प्रतागपढ़ में बहन के घर जा रहे युवक से लूट, बाइक सवार बदमाशों ने वारदात को दिया अंजाम
लूट की सूचना पर पहुंची पुलिस मामले की जांच में जुटी है।

प्रयागराज,जेएनएन। यूपी के प्रतापगढ़ में कोतवाली क्षेत्र के रेडीगारापुर निवासी अशोक चौरसिया पुत्र हरिप्रसाद चौरसिया (36) गुरुवार की शाम अपने बहन के घर मरियमपुर जा रहा था। शाम 4:00 बजे वह कोहरांव पुल के पास खड़ा होकर लघुशंका करने लगा। इसी दौरान दो बदमाश जो मुंह में गमछा बांधे हुए थे, लाल पलसर से आए और अशोक को तमंचा सटाकर उससे सात हजार रुपये लूट कर फरार हो गए। पीड़ित ने इसकी सूचना अपने भांजे एडवोकेट अमित को दी तो अमित ने मामले की सूचना पट्टी कोतवाली को दी। सूचना मिलने पर एसआई धर्मेंद्र सिंह मौके पर जांच को पहुंचे हैं।

टाइनी शाखा में चोरी का नहीं दर्ज हुआ मुकदमा

 कोतवाली क्षेत्र के बसवाही पूरे ओझा गांव निवासी गोपाल ओझा ने बसवाही चौराहे पर एसबीआइ की टाइनी शाखा का संचालन करता है। मंगलवार की रात चोरों ने ताला तोड़कर उसमें रखा लैपटाप, ङ्क्षप्रटर, ङ्क्षफगर मशीन, फोटो कापी मशीन, इनवर्टर, बैटरी व पांच हजार रुपये चोरी कर लिया था। पीडि़त टाइनी संचालक गोपाल ओझा ने घटना की तहरीर पुलिस को दी है, लेकिन मुकदमा नहीं दर्ज किया गया। कुंडा कोतवाल का कहना है कि जांच कर मुकदमा दर्ज किया जाएगा।

बाग के रखवाली कर रहे युवक का मोबाइल छीना

 आसपुर देवसरा क्षेत्र के सैफाबाद बाजार के पास रुपनपुर गांव निवासी शैलेंद्र वर्मा (18) पुत्र मुन्ना वर्मा अपने घर से करीब 500 मीटर दूरी पर स्थित आम की बाग की रखवाली करने गया था। बुधवार की रात लगभग नौ बजे एक बाइक से दो अज्ञात लोग बाग में आ पहुंचे। पहुंचते ही वहां चारपाई पर रखा शैलेंद्र का मोबाइल ले लिया। पीडि़त ने गुहार लगाई तो ग्रामीण दौड़कर आए, लेकिन तब तक बाइक सवार फरार हो चुके थे। सैफाबाद चौकी इंचार्ज राजेंद्र ङ्क्षसह का कहना है कि तहरीर मिलने पर कार्रवाई की जाएगी।

chat bot
आपका साथी