कौशांबी में एटीएम कैश वैन लूटने की कोशिश, पुलिस मुठभेड़ में एक बदमाश को गोली लगी Prayagraj News

मोबाइल कैश वैन के चालक की सूझबूझ के कारण लूट की वारदात नहीं हो सकी। कैश वैन पर बम और गोलियों की बौछार के बाद भी चालक ने वैन थाने के अंदर ले गया। दो बदमाश दबोचे गए हैं।

By Brijesh SrivastavaEdited By: Publish:Mon, 30 Dec 2019 12:42 PM (IST) Updated:Mon, 30 Dec 2019 07:47 PM (IST)
कौशांबी में एटीएम कैश वैन लूटने की कोशिश, पुलिस मुठभेड़ में एक बदमाश को गोली लगी Prayagraj News
कौशांबी में एटीएम कैश वैन लूटने की कोशिश, पुलिस मुठभेड़ में एक बदमाश को गोली लगी Prayagraj News

प्रयागराज, जेएनएन। पड़ोसी जनपद कौशांबी में बदमाशों ने सोमवार की सुबह एटीएम वैन लूटने की कोशिश की। शीतला धाम कड़ा थाना क्षेत्र के कमासिन मोड़ के पास वारदात को अंजाम देने के लिए बदमाशों ने वैन पर बम फेंके और ताबड़तोड़ फायरिंग की। हालांक‍ि गोली वैन के टायर में लगी फिर भी चालक ने सूझबूझ का परिचय देते हुए कड़ा थाने पहुंच गया। इधर बदमाश अपनी कार से फरार हो गए। पुलिस ने कांबिंग की तो गुलामीपुर के पास बदमाश दिखे। उन्‍होंने पुलिस पर गोली चलाई। मुठभेड़ के दौरान जवाबी फायरिंग में एक बदमाश को गोली लगी है। पुलिस ने दो बदमाशों को दबोच लिया।

दारानगर में बीओबी में रुपये डालने जा रही थी वैन

दारानगर स्थित बैंक ऑफ बड़ौदा के एटीएम में कैश डालने के लिए सोमवार की सुबह करीब 10 बजे मोबाइल वैन जा रही थी। वैन ज्‍यों ही कमासिन मोड़ से आगे बढ़ी, ननसेनी नरवा के पास स्विफ्ट डिजायर कार पर सवार बदमाश पहुंच गए। वैन के आगे-पीछे करने के बाद बदमाशों ने पहले तो दहशत फैलाने के लिए बमबाजी की लेकिन वैन चालक ने गाड़ी नहीं रोकी। इस पर बदमाशों ने चलते वाहन से वैन के टायर को लक्ष्‍य करते हुए ताबड़तोड़ फायरिंग की। इससे वैन के टायर में गोली लगी दी। इसके बाद भी चालक ने सूझबूझ का परिचय देते हुए कैश वैन को लेकर कड़ा थाना पहुंचा और वैन को अंदर ले जाकर खड़ा कर दिया। 

गुलामीपुर के पास पुलिस की बदमाशों से मुठभेड़ हुई

कड़ा थाने में कैश वैन के चालक ने पुलिस कर्मियों को वारदात की जानकारी दी। इस पर तत्‍काल सक्रिय हुई कड़ा पुलिस ने कैश वैन के चालक के बताए रास्‍ते पर बदमाशों का पीछा किया। हाईवे पर गुलामीपुर के निकट पुलिस की बदमाशों से मुठभेड़ हो गई।

जवाबी फायरिंग में एक बदमाश को गोली लगी, दो धराए

शिफ्ट डिजायर सवार बदमाशों ने पुलिस पर गोली चलाई। जवाबी फायरिंग करने पर एक बदमाश के पैर में गोली लग गई। उसके साथ एक अन्‍य बदमाश को भी पुलिस ने दबोच लिया। पुलिस हिरासत में लिए गए बदमाशों से राज उगलवाने का प्रयास कर रही है। पुलिस का मानना है कि इस वारदात में अन्‍य बदमाश भी शामिल थे। उधर एसपी कौशांबी अभिनंदन भी पहुंचे और पड़ताल के बाद बदमाश से पूछताछ की।

chat bot
आपका साथी