Allahabad University में दाखिले के लिए आवेदन तिथि बढ़ी, अभ्यर्थी 20 अगस्‍त तक करें आवेदन

इलाहाबाद विश्वविद्यालय व संबद्ध कॉलेजों में स्‍नातक आदि में दाखिले के लिए ऑनलाइन आवेदन की तिथि बढ़कर 20 कर दी गई है। प्रवेश प्रकोष्ठ की बैठक में यह निर्णय लिया गया है।

By Brijesh SrivastavaEdited By: Publish:Sat, 01 Aug 2020 05:41 PM (IST) Updated:Sat, 01 Aug 2020 05:41 PM (IST)
Allahabad University में दाखिले के लिए आवेदन तिथि बढ़ी, अभ्यर्थी 20 अगस्‍त तक करें आवेदन
Allahabad University में दाखिले के लिए आवेदन तिथि बढ़ी, अभ्यर्थी 20 अगस्‍त तक करें आवेदन

प्रयागराज, जेएनएन। लगातार बढ़ रहे कोरोना संक्रमण का असर इलाहाबाद विश्वविद्यालय की प्रवेश परीक्षाओं पर भी पड़ रहा है। इलाहाबाद विश्वविद्यालय और संबद्ध कॉलेजों में सत्र 2020-21 के तहत स्नातक, परास्नातक, प्रोफेशनल और क्रेट समेत अन्य पाठ्यक्रमों में दाखिले के लिए आवेदन की तारीख फिर बढ़ा दी गई। अभ्यर्थी 20 अगस्त तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। यह फैसला शुक्रवार को प्रवेश प्रकोष्ठ की बैठक में लिया गया। प्रो. प्रशांत अग्रवाल ने बताया कि प्रवेश परीक्षाएं 22 सितंबर से शुरू होगी।

छात्र नेताओं के विरोध पर रोक दी गई थी प्रक्रिया

शैक्षणिक सत्र 2020-21 में दाखिले के लिए 25 मार्च से आवेदन की प्रक्रिया शुरू की गई थी। कोरोना संक्रमण बढऩे पर छात्र नेताओं ने इसका विरोध भी किया था। इसके चलते दो दिन बाद प्रवेश प्रक्रिया स्थगित कर दी गई। इस बीच कुल 2900 अभ्यर्थियों ने पंजीयन कराया जब कि 300 अभ्यर्थियों ने फीस जमाकर फार्म सबमिट किया था। चार मई को प्रवेश प्रकोष्ठ की बैठक हुई तो 10 मई से आवेदन दोबारा मांगे जाने पर सहमति बनी। आवेदन के लिए 30 जून आखिरी तारीख तय की गई थी। बाद में इसे 31 जुलाई कर पहुंचा दिया गया।

प्रवेश के लिए इविवि में आए 1,11,645 आवेदन

 इलाहाबाद विश्वविद्यालय और उससे संबंद्ध कॉलेजों में प्रवेश के लिए शुक्रवार शाम तक कुल 2,13,454 अभ्यर्थियों ने पंजीकरण कराया। इनमें से 1,11,645 अभ्यर्थियों ने आवेदन की प्रक्रिया पूरी कर ली है। आइपीएस में 1,984, बीएएलएलबी में 7,222, एलएलबी में 12,871, यूजीएटी में 62,480, पीजीएटी में 16,990, बीएड में 4,213, एमएड में 1,021, एमबीए में 1,331, एलएलएम में 3,266 ने आवेदन की प्रक्रिया पूरी की है। क्रेट  के लिए 237 अभ्यर्थियों ने आवेदन किया है।

chat bot
आपका साथी