अंश विशाल को बैडमिंटन प्रतियोगिता में मिला पहला स्थान Prayagraj News

इस जीत के बाद अंश विशाल गुप्ता का चयन उत्तराखंड में होने वाली ईस्ट जोन इंटरस्टेट जूनियर व सीनियर सेलेक्शन बैडमिंटन टूर्नामेंट 2019 में प्रतिभाग के लिए हुआ है।

By Brijesh SrivastavaEdited By: Publish:Mon, 15 Jul 2019 10:16 PM (IST) Updated:Tue, 16 Jul 2019 07:40 AM (IST)
अंश विशाल को बैडमिंटन प्रतियोगिता में मिला पहला स्थान Prayagraj News
अंश विशाल को बैडमिंटन प्रतियोगिता में मिला पहला स्थान Prayagraj News

प्रयागराज, जेएनएन : शहर के रहने वाले 15 वर्षीय अंश विशाल गुप्ता ने गोरखपुर में हुई योनेक्स सनराइज दाराचंद्र मेमोरियल ईस्ट-जोन जूनियर व सीनियर सेलेक्शन बैडमिंटन टूर्नामेंट 2019 में बालक एकल वर्ग में पहला स्थान प्राप्त किया। इसके अतिरिक्त पुरुष एकल वर्ग में उन्होंने तीसरा स्थान हासिल किया। प्रतियोगिता गोरखपुर में 11 से 14 जुलाई तक हुई थी। 

ईस्ट जोन इंटरस्टेट जूनियर व सीनियर सेलेक्शन बैडमिंटन टूर्नामेंट में अंश का चयन
इस जीत के बाद अंश विशाल गुप्ता का चयन उत्तराखंड में होने वाली ईस्ट जोन इंटरस्टेट जूनियर व सीनियर सेलेक्शन बैडमिंटन टूर्नामेंट 2019 में प्रतिभाग के लिए हुआ है। अंश विशाल इससे पहले भी अक्टूबर 2018 में म्यांमार (बर्मा) में आयोजित एशियन जूनियर बैडमिंटन चैंपियनशिप में भारत का प्रतिनिधित्व कर चुके हैं।
अंश की उपलब्धि पर घरवाले और रिश्तेदार काफी खुश हैं। उन्हें बधाई देने वालों का तांता लगा हुआ है। 

अंतर जिला कैरम चैंपियनशिप 15 सितंबर से
27वीं उप्र सीनियर व अंतरजिला कैरम चैंपियनशिप 15 से 18 सितंबर तक होगी। इसका आयोजन रानी मंडी स्थित बच्चा जी की धर्मशाला में होगा। इलाहाबाद कैरम एसोसिएशन के सचिव मोहम्मद सिराज उद्दीन के अनुसार इस चैंपियनशिप में महिला, पुरुष और वरिष्ठ वर्ग की एकल प्रतियोगिता भी होगी। इसमें उप्र के 35 जिलों से खिलाड़ी भाग लेंगे। 

बालिका बॉक्सिंग ट्रायल्स 18 जुलाई को
क्षेत्रीय खेल कार्यालय प्रयागराज और बॉक्सिंग संघ के संयुक्त तत्वावधान में जिला व मंडल स्तरीय सब जूनियर बालिका बॉक्सिंग ट्रायल्स का आयोजन 18 जुलाई को होगा। यह आयोजन मदन मोहन मालवीय स्टेडियम में दोपहर तीन बजे होगा। यह जानकारी क्षेत्रीय क्रीड़ा अधिकारी ने दी है। 

chat bot
आपका साथी