Allahabad University: मांगों को लेकर अनशनकारी छात्रों ने विश्वविद्यालय प्रशासन से किया यह सवाल

Allahabad University अनशन स्थल पर छात्रनेता चौधरी संदीप यादव व भूपेंद्र सिंह अक्खा ने कहा कि बनारस हिंदू विश्वविद्यालय भी 17 फरवरी से खुल रहा है। इलाहाबाद विश्विद्यालय उसकी लाइब्रेरी व हॉस्टल को बंद करके विश्वविद्यालय प्रशासन दिखाना क्या चाहता है।

By Brijesh SrivastavaEdited By: Publish:Mon, 08 Feb 2021 11:13 AM (IST) Updated:Mon, 08 Feb 2021 11:13 AM (IST)
Allahabad University: मांगों को लेकर अनशनकारी छात्रों ने विश्वविद्यालय प्रशासन से किया यह सवाल
इलाहाबाद केंद्रीय विश्वविद्यालय में मांगों को लेकर अनशन कर रहे हैं।

प्रयागराज, जेएनएन। इलाहाबाद केंद्रीय विश्वविद्यालय में ऑफलाइन कक्षाओं के संचालन, हॉस्टलों में प्रवेश और पुस्तकालय खोलने की मांग अब तेज हो गई है। साथ ही छात्रसंघ पर लगे प्रतिबंध को हटाने के लिए भी छात्र अब आंदोलित हो रहे हैं। यह मांग पिछले 200 दिन से छात्रसंघ भवन पर अनशनरत छात्रों ने छात्रनेता अजय यादव सम्राट की अगुवाई में उठाई है।

अनशनकारियों का इविवि प्रशासन से सवाल

अनशन स्थल पर छात्रनेता चौधरी संदीप यादव व भूपेंद्र सिंह अक्खा ने कहा कि आज की परिस्थिति में भारत सरकार एवं राज्य सरकार के निर्देश से सभी प्रकार से जिम, रेस्टोरेंट, मॉल समेत सभी राज्यों में शिक्षण संस्थान सहित केंद्रीय विश्वविद्यालय भी छात्रों के व्यापक हित को ध्यान में रखते हुए खुल गए हैं। यहां तक कि बनारस हिंदू विश्वविद्यालय भी 17 फरवरी से खुल रहा है। इलाहाबाद विश्विद्यालय उसकी लाइब्रेरी व हॉस्टल को बंद करके विश्वविद्यालय प्रशासन दिखाना क्या चाहता है।

अब निर्णय नहीं तो होगी आरपार की लड़ाई

छात्रनेता अजय यादव सम्राट का कहना है कि विश्वविद्यालय को पूर्ण रूप से बंद करके विश्वविद्यालय प्रशासन छात्रों के भविष्य के साथ खिलवाड़ कर रहा है। उनको शिक्षा से वंचित कर रहा है छात्रों के भविष्य को ध्यान में रखते हुए विश्विद्यालय को तत्काल खोला जाए। अजय ने यह भी चेतावनी दी कि यदि अब जल्द कोई निर्णय नहीं लिया गया तो आरपार की लड़ाई होगी।

इन छात्रों ने दिया अपना समर्थन

इस मौके पर छात्र नेता राहुल पटेल, नवनीत यादव, आनंद सांसद, मसूद अंसारी, दुर्गेश मुरारी, आकाश यादव, वैभव सिंह, अनुभव सिंह, वीरेंद्र पटेल, दीपक राय, अमरेंद्र सिंह, धीरेंद्र प्रताप सिंह, अजय पांडेय, अनिकेश कुमार, मयंक प्रसाद, चंदन चौधरी, अभय सिंह, मोहम्मद जैद, सुधीर यादव, शरद शंकर मिश्र, आशीष अतरौलिया आदि लोग उपस्थित रहे।

chat bot
आपका साथी