Allahabad University ने PG व UG का नया कटआफ जारी किया, डिग्री कालेज का भी देखें कटआप

इलाहाबाद विश्वविद्यालय में परास्नातक और स्‍नातक पाठ्यक्रमों में प्रवेश के लिए नया कटआफ जारी कर दिया गया है। इसी के साथ ही इलाहाबाद विश्‍वविद्यालय के संघटक डिग्री कालेजों ने भी कटआफ जारी किया है। कटआफ के अनुसार छात्र-छात्राएं प्रवेश के लिए पंजीकरण करा सकते हैं।

By Jagran NewsEdited By: Publish:Sat, 26 Nov 2022 04:22 PM (IST) Updated:Sat, 26 Nov 2022 04:22 PM (IST)
Allahabad University ने PG व UG का नया कटआफ जारी किया, डिग्री कालेज का भी देखें कटआप
इलाहाबाद विश्‍वविद्यालय में स्‍नातक व परास्‍नातक कोर्सों में प्रवेश प्रकिया चल रही है। डिग्री कालेजों में स्‍नातक प्रवेश हो रहे।

प्रयागराज, जेएनएन। इलाहाबाद विश्वविद्यालय और सीएमपी डिग्री कालेज ने स्‍नातक का नया कटआफ जारी किया है। सीएमपी में बीकाम में अनारक्षित श्रेणी कटआफ 415 अंक, बीएससी गणित अनारक्षित 540, बीएससी जीव विज्ञान अनारक्षित श्रेणी 537 अंक और एसटी श्रेणी के सभी अभ्यर्थी बुलाए गए हैं। सीएमपी में इस कटआफ पर प्रवेश 26 नवंबर को होंगे। वहीं इलाहाबाद विश्वविद्यालय में अनारक्षित श्रेणी का कटआफ 550 अंक है। विश्‍वविद्याल में पंजीकरण 27 नवंबर की सुबह साढ़े सात बजे से होगा।

परास्‍नातक का क्‍या है कटआफ : इलाहाबाद विश्वविद्यालय में परास्नातक पाठ्यक्रम का नया कटआफ जारी किया गया है। इस कटआफ के अंतर्गत छात्र-छात्राओं का पंजीकरण आज से शुरू है। विश्‍वविद्यालय ने स्‍नातक का भी नया कटआफ जारी किया है। वहीं सीएमपी डिग्री कालेज में स्‍नातक प्रवेश के लिए कटआफ जारी हुआ है।

छात्र-छात्राएं देखें नया कटआफ : इलाहाबाद विश्वविद्यालय में परास्नातक पाठ्यक्रम का नया कटआफ जारी हुआ है। इसके तहत  एमएससी बाटनी अनारक्षित श्रेणी का कटआफ 159.6 अंक, ओबीसी 138, एससी 94 अंक और एसटी सभी, एमए हिंदी में अनारक्षित 142, ईडब्ल्यूएस 120, ओबीसी 114, एससी 86.40 और एसटी सभी, एमएससी रसायन विज्ञान ईडब्ल्यूएस 132, ओबीसी 130.2 और एससी 80 अंक है।

पंजीकरण शुरू : एमए प्राचीन इतिहास ओबीसी 116 अंक, एमए-एमएससी भूगोल अनारक्षित 174 अंक, ईडब्ल्यूएस 154, ओबीसी 148.20, एससी 118 अंक, एमपीएड में ईडब्ल्यूएस 120 अंक, ओबीसी 142.2 अंक, एमएससी बायोइनफारमेटिक्स में एससी श्रेणी में एक छात्र को बुलाया गया है, वहीं एमए संस्कृत में अनारक्षित श्रेणी 85 अंक व ईडब्ल्यूएस, ओबीसी, एससी व एसटी सभी अभ्यर्थियों को बुलाया गया है। पंजीकरण 26 नवंबर से शुरू है।

जगत तारन ने जारी किया बीए का कटआफ : जगत तारन डिग्री कालेज ने बीए का कटआफ जारी किया है। अनारक्षित श्रेणी 350, ओबीसी 300, ईडब्ल्यूएस 300, एससी-एसटी सभी अभ्यर्थी बुलाए गए हैं। द्वितीय चरण के प्रवेश की प्रक्रिया का लिंक 25 नवंबर से सक्रिय हो गया है।

chat bot
आपका साथी