इलाहाबाद ब्लू ने प्रतापगढ़ को 152 रन के भारी अंतर से पराजित किया

इलाहाबाद ब्लू ने 152 रनों से विजयी हुआ। यूपीसीए के अंडर 16 अंतर जिला ट्रायल क्रिकेट मैच में प्रतापगढ़ की टीम को पराजय का सामना करना पड़ा।

By Brijesh SrivastavaEdited By: Publish:Wed, 08 May 2019 02:25 PM (IST) Updated:Wed, 08 May 2019 02:25 PM (IST)
इलाहाबाद ब्लू ने प्रतापगढ़ को 152 रन के भारी अंतर से पराजित किया
इलाहाबाद ब्लू ने प्रतापगढ़ को 152 रन के भारी अंतर से पराजित किया

प्रयागराज : यूपीसीए के अंडर-16 अंतर जिला ट्रायल क्रिकेट मैच में इलाहाबाद ब्लू ने प्रतापगढ़ को 152 रन के भारी अंतर से पराजित किया। केपी कालेज मैदान पर खेले गए 45-45 ओवर के मैच में इलाहाबाद ब्लू ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 45 ओवर में तीन विकेट पर 265 रन बनाया। 

 मो. फरहान अंसारी ने 61, प्रांशु द्विवेदी ने 60 (दोनों रिटायर्ड), हर्षित सिंह चंदेल ने नाबाद 63, आदित्य पाल ने 37 रन बनाया। जवाब में प्रतापगढ़ की पूरी टीम 32 ओवर में 113 रन बनाकर ही आउट हो गई। रोबिन पांडेय ने 29, शिखर मिश्र ने 20, शिवम यादव ने 15 रन बनाए। इलाहाबाद ब्लू के गेंदबाज दीपांकर राही ने तीन, किशन सिंह व अभिनय मिश्र ने दो-दो विकेट लिए। 

 सेंट जोसेफ अकादमी को मिली जीत 

नजफ मेंहदी की अर्धशतकीय पारी व देवदीप के बहुमुखी खेल के दम पर सेंट जोसफ अकादमी ने किशोरी लाल क्रिकेट अकादमी को 72 रन से हराकर शांति स्वरूप सक्सेना अंडर-12 चतुष्कोणीय क्रिकेट प्रतियोगिता का उद्घाटन मुकाबला जीत लिया। डीएवी कालेज मैदान पर शुरू हुई प्रतियोगिता में सेंट जोसफ अकादमी ने 20 ओवर में 167 रन बनाया। नजफ मेंहदी ने 81, देवदीप ने 25, अली वजारत ने 15 रन बनाया। किशोरी लाल टीम के गेंदबाज आयुष मौर्य ने तीन, जिग्नेश शर्मा ने दो विकेट लिया।

किशोरी लाल अकादमी 95 रन ही बना सकी

जवाब में किशोरी लाल अकादमी की टीम 20 ओवर में 95 रन बनाकर आउट हो गई। सौरभ ने 27, हर्षित तिवारी ने 13 रन बनाया। सेंट जोसफ के गेंदबाज देवदीप ने चार, सिद्धार्थ वर्मा ने तीन विकेट लिया। सर्वप्रथम मुख्य अतिथि वरिष्ठ अधिवक्ता शेखर सक्सेना ने खिलाडिय़ों से परिचय प्राप्त किया। इस मौके पर परवेज आलम, अब्बास अली, परिमल दीक्षित, विनोद, ए. राय मौजूद रहे। 

लोकसभा चुनाव और क्रिकेट से संबंधित अपडेट पाने के लिए डाउनलोड करें जागरण एप

chat bot
आपका साथी