कबड्डी मैच में झगड़े के बाद हो गया दंगल, प्रतापगढ़ में मारपीट और फायरिंग, तीन लोग हुए जख्मी

बेरहमी से लगातार पिटाई होने से जैद जख्मी हो गया। गोलियां चलने की आवाज सुनकर गांव वाले उधर दौड़कर आए तो हमलावर भागने लगे। उनमें से दो लोगों को ग्रामीणों ने दौड़ाकर लाठी डंडे से जमकर पीटा। भीड़ द्वारा हुए हमले में दोनों युवक गंभीर रूप से घायल हो गए।

By Ankur TripathiEdited By: Publish:Mon, 23 Aug 2021 07:44 PM (IST) Updated:Mon, 23 Aug 2021 07:44 PM (IST)
कबड्डी मैच में झगड़े के बाद हो गया दंगल, प्रतापगढ़ में मारपीट और फायरिंग, तीन लोग हुए जख्मी
फायरिंग और मारपीट करने वाले हमलावरों को लोगों ने दौड़ाकर पीटा जिससे वे जख्मी हो गए।

प्रतापगढ़, जागरण संवाददाता। 15 अगस्त को स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर जेठवारा थाना क्षेत्र के डोमीपुर गांव में आयोजित कबड्डी प्रतियोगिता के दौरान हुए विवाद के कई दिन बाद सोमवार शाम फिर दोनों तरफ के युवकों में टकराव हो गया। फायरिंग और मारपीट करने वाले हमलावरों को लोगों ने दौड़ाकर पीटा जिससे वे जख्मी हो गए। परिवार के लोग दो घायलों को थाने ले गए जहां से अस्पताल भेजा गया। खबर पाकर जेठवारा पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और लोगों से इस बारे में जानकारी ली।

कार में छिपे प्रधान पर किए फायर

15 अगस्त को कबड्डी मैच के दौरान सराय मकई गांव निवासी मोहम्मद जैद से भुलियापुर कोतवाली नगर के युवकों से झड़प हो गई थी। उसी खुन्नस के चलते सोमवार की शाम सराय मकई पहलवान भट्टे के पास हथियारों से लैस होकर आए कई लोगों ने ग्राम प्रधान अयाज अहमद उर्फ अद्दू पुत्र मोहम्मद वहीद और मोहम्मद जैद पुत्र मोहम्मद आजाद पर फायरिंग की। जान बचाने के लिए प्रधान अयाज अहमद अपनी कार में घुस गया। उसकी कार में गोली जा धंसी। हमलावरों जैद को दौड़ाकर पीटा और फायरिंग भी करते रहे।

फायरिंग से भड़के ग्रामीणों ने हमलवरों को खदेड़ा

बेरहमी से लगातार पिटाई होने से जैद जख्मी हो गया। गोलियां चलने की आवाज सुनकर गांव वाले उधर दौड़कर आए तो हमलावर भागने लगे। उनमें से दो लोगों को ग्रामीणों ने दौड़ाकर लाठी डंडे से जमकर पीटा। भीड़ द्वारा हुए हमले में दोनों युवक गंभीर रूप से घायल हो गए। घायल युवकों में 24 साल का जहांगीर आलम पुत्र मोहम्मद रजा निवासी करणपुर खुशी थाना कंधई और दूसरा 22 साल का मोहम्मद फहीम पुत्र मोहम्मद हासिब निवासी भुलियापुर थाना नगर कोतवाली प्रतापगढ़ है। हमलावरों द्वारा पीटकर घायल किए गए ग्राम प्रधान के चचेरे भाई मोहम्मद जैद पुत्र मोहम्मद आजाद को लेकर परिवार के लोग जेठवारा थाने पहुंचे। वहां से उसे इलाज के लिए सीएचसी बाघराय ले जाया गया। हालात गंभीर देख डॉक्टरों ने उसे जिला अस्पताल रेफर कर दिया। पुलिस ग्रामीणों के हमले में जख्मी हुए जहांगीर और फहीम को जेठवारा पुलिस थाने ले गई। फिर उन दोनों को भी इलाज की खातिर जिला अस्पताल ले जाया गया। इस बाबत इंस्पेक्टर रवींद्र तिवारी का कहना है कि कबड्डी प्रतियोगिता में हुए विवाद के बाद यह घटना हुई है। मुकदमा लिखा जा रहा है।

chat bot
आपका साथी