प्रतापगढ़ के कुंडा में युवक ने नौचंदी ट्रेन के सामने कूदकर दी जान Prayagraj News

वह मानसिक रूप से अस्‍वस्‍थ युवक था। प्रयागराज के चिकित्‍सक से इलाज हो रहा था। रेलवे स्‍टेशन पर नौचंदी ट्रेन के आगे कूद कर अपना जीवन समाप्‍त कर लिया।

By Brijesh SrivastavaEdited By: Publish:Sun, 10 Nov 2019 01:17 PM (IST) Updated:Sun, 10 Nov 2019 01:17 PM (IST)
प्रतापगढ़ के कुंडा में युवक ने नौचंदी ट्रेन के सामने कूदकर दी जान Prayagraj News
प्रतापगढ़ के कुंडा में युवक ने नौचंदी ट्रेन के सामने कूदकर दी जान Prayagraj News

प्रयागराज, जेएनएन। पड़ोसी जनपद प्रतापगढ़ में कुंडा स्थित हरनामगंज रेलवे स्‍टेशन पर ने नौचंदी एक्‍सप्रेस ट्रेन के सामने कूदकर आत्‍‍महत्‍या कर लिया। मानसिक रूप से अस्‍वस्‍थ युवक ने रविवार की सुबह आत्‍मघाती कदम उठाया। जीआरपी ने शव को कब्‍जे में ले लिया। उधर जानकारी होने पर बिलखते परिजन भी पहुंचे। घर से अचानक गायब होने से वह युवक को खोज रहे थे।

मानसिक रूप से अस्‍वस्‍था था खलील

कुंडा कोतवाली क्षेत्र के कुंडा कस्बा अत्ता नगर मोहल्ला निवासी खलील अहमद 40 मानसिक रूप से अस्‍वस्‍थ था। स्‍वजन उसका इलाज प्रयागराज के एक चिकित्सक से करा रहे थे। रविवार की सुबह करीब आठ बजे वह घर से किसी से कुछ बताए बिना निकला था। घर से अचानक खलील के गायब होने से परेशान स्‍वजन उसकी तलाश करने लगे।

बिलखते हुए परिवार के लोग पहुंचे

उधर घर से निकलने के बाद खलील घूमते हुए करीब साढ़े नौ बजे हरनामगंज रेलवे स्टेशन पर पहुंचा। सामने से आ रही नौचंदी एक्सप्रेस ट्रेन के सामने खलील ने कूदकर अपनी जान दे दी। स्टेशन पर मौजूद लोगों ने उसकी पहचान करते हुए घटना की जानकारी स्‍वजनों को दी। जानकारी होने पर वह बिलखते हुए घटनास्‍थल पर पहुंचे। इस बीच जीआरपी ने शव को कब्‍जे में ले लिया।

जहरीला जंतु काटने से अधेड़ महिला की मौत

प्रतापगढ़ में फतनपुर थाना क्षेत्र के सुवन्सा गांव में जहरीले जंतु के काटने से एक महिला की जान चली गई। मीना देवी 45 पत्नी मूलचंद शनिवार की शाम को घर में खाना बना रही थी। इसी दौरान जहरीले जंतु ने उसे काट लिया, जिससे अचेत हो गई थी। परिवार के लोगों को जानकारी हुई तो वह उसे लेकर सीएससी गौरा पहुंचे। वहां इलाज के बाद उसे घर ले गए। रविवार की सुबह हालत बिगड़ने लगे तो स्‍वजन झाड़-फूंक कराने लगे हालांकि आराम नहीं हुआ। जब तक अस्‍पताल ले जाने की तैयारी करते दोपहर में मीना देवी की मौत हो गई। परिजन गमगीन हैं।

chat bot
आपका साथी