शिवकुटी में लाखों की लूट का खुलासा

By Edited By: Publish:Fri, 27 Jul 2012 08:04 PM (IST) Updated:Fri, 27 Jul 2012 08:05 PM (IST)
शिवकुटी में लाखों की लूट का खुलासा

वरिष्ठ संवाददाता, इलाहाबाद : शिवकुटी के गोविंदपुर इलाके में करीब दस दिन पहले सास-बहू को बंधक बनाकर हुई लाखों की लूट का पुलिस ने गुरुवार को खुलासा कर दिया है। दो को गिरफ्तार कर लूट के काफी आभूषण बरामद कर लिए हैं। हालांकि, तीन बदमाश अभी हाथ नहीं लगे हैं, जिनकी तलाश में दबिश दी जा रही है। पूछताछ में पुलिस को फरार बदमाशों का नाम पता चल गया है।

गोविंदपुर निवासी विश्वस्वरूप सरकार के घर में 16 जुलाई की दोपहर चेहरे पर रुमाल बांधकर तीन बदमाश दाखिल हुए। कमरे में बैठी विश्वस्वरूप की पत्‍‌नी कृतिका व मां श्यामली को तमंचे के जोर पर बंधक बना लिया और लाखों के आभूषण लूटकर भाग निकले थे। घटना के खुलासे के लिए एसपी सिटी शैलेश यादव ने एसओ शिवकुटी विनोद सिंह और एसओजी को लगाया था। गुरुवार को पुलिस टीम ने तेलियरगंज मोड़ के पास दो बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया। एसओ शिवकुटी ने बताया कि इसमें एक विक्की कुमार निवासी एमजी मार्ग पैलेस सिनेमा के पीछे व मुनु निवासी कीडगंज हैं। विश्वस्वरूप की पत्‍‌नी कृतिका सरकार को मुनू जानता था। घटना वाले दिन उसने कृतिका को उसने फोन कर विश्वस्वरूप के घर से निकलने की जानकारी ली और कुछ देर बाद अपने साथियों को भेजकर घटना को अंजाम दिलाया। एसओ के मुताबिक दोनों के पास से लूट के काफी आभूषण बरामद किए गए हैं। पूछताछ में उन्होंने अपने साथी प्रशांत साहू निवासी सुलेमसराय, अरमान व सनी निवासी एमजी मार्ग बताया है। तीनों की तलाश की जा रही है। एसपी सिटी शैलेश यादव ने बताया कि एसओ शिवकुटी के साथ एसओजी टीम के मनोज रघुवंशी, अजय सिंह, राकेश सिंह, धर्मेद्र सिंह आदि शामिल थे। सभी को इनाम दिया जाएगा।

मोबाइल पर ताजा खबरें, फोटो, वीडियो व लाइव स्कोर देखने के लिए जाएं m.jagran.com पर

chat bot
आपका साथी