Coronavirus : अब्दुल्ला मस्जिद के सचिव समेत 36 लोग भी किए गए क्वारंटाइन Prayagraj News

अब्दुल्ला मस्जिद में जब इंडोनेशियाई युवक ठहरे तो उनके मिलने के लिए मस्जिद के सचिव ख्वाजा मोहिउद्दीन वहां पहुंचे थे। इसके बाद शाहगंज स्थित अपने घर आ गए थे।

By Brijesh SrivastavaEdited By: Publish:Tue, 07 Apr 2020 06:08 PM (IST) Updated:Tue, 07 Apr 2020 06:08 PM (IST)
Coronavirus : अब्दुल्ला मस्जिद के सचिव समेत 36 लोग भी किए गए क्वारंटाइन Prayagraj News
Coronavirus : अब्दुल्ला मस्जिद के सचिव समेत 36 लोग भी किए गए क्वारंटाइन Prayagraj News

प्रयागराज,जेएनएन। अब्दुल्ला मस्जिद के सचिव और उनके स्वजनों समेत 36 लोगों को भी क्वारंटाइन कर दिया गया है। अब्दुल्ला मस्जिद में ठहरने वाले इंडोनेशियाई युवक की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद पुलिस ने उसके संपर्क में आने वालों की तलाश शुरू की तो कई लोगों के बारे में पता चला। इसके बाद रविवार रात सभी को घर से निकालकर करेली के रंगोली गेस्ट हाउस में क्वारंटाइन किया गया। इसमें कई महिलाएं व बच्चे भी हैं।

मस्जिद के सचिव भी इंडोनेशियाई युवक से मिलने पहुंचे थे

पुलिस का कहना है कि अब्दुल्ला मस्जिद में जब इंडोनेशियाई युवक ठहरे तो उनके मिलने के लिए मस्जिद के सचिव ख्वाजा मोहिउद्दीन वहां पहुंचे थे। इसके बाद शाहगंज स्थित अपने घर आ गए थे। वहीं, मुट्ठीगंज में हरी मस्जिद के पास रहने वाले इस्लाम भी मस्जिद में धर्म की शिक्षा देने के लिए गए थे। जबकि मुतवल्ली वसीम इंडोनेशियाई युवक के संपर्क में पहले से था। एसपी सिटी बृजेश श्रीवास्तव का कहना है कि सचिव के परिवार से आठ, वसीम के संपर्क में आने वाले 12 और इस्लाम के परिजनों समेत 16 लोगों को क्वारंटाइन किया गया है। यह भी पता लगाया जा रहा है कि इनके परिवार का कोई सदस्य तो बाहर जाकर किसी से नहीं मिला था। अगर कोई संपर्क में आया है तो उसकी भी तलाश करके क्वारंटाइन किया जाएगा।

एएमए की ओर से जूनियर डॉक्टरों को 100 पीपीई किट

 स्वरूपरानी नेहरू अस्पताल में कोरोना की जंग लड़ रहे जूनियर डॉक्टरों को इलाहाबाद मेडिकल एसोसिएशन की ओर से100 पीपीई किट दिए गए। एसोसिएशन की अध्यक्ष डॉ. राधारानी घोष ने मोतीलाल नेहरू मेडिकल कॉलेज के प्राचार्य डॉ. एसपी ङ्क्षसह को यह किट प्रदान किया। डॉ. राधारानी ने कहा कि कोरोना की इस लड़ाई में सबसे ज्यादा खतरा चिकित्सक समुदाय को ही है, यदि वह सुरक्षित रहेगा तभी बेहतर इलाज कर सकेगा। इस मौके पर पूर्व अध्यक्ष डॉ. शार्दूल सिंह, डॉ. अशोक अग्रवाल, डॉ. अनिल शुक्ला, डॉ. युगांतर पांडेय, डॉ. अमिताभ घोष, डॉ. राजेश मौर्य, डॉ. अनूप चौहान, डॉ. आशुतोष गुप्ता समेत अन्य मौजूद रहे।

chat bot
आपका साथी