प्रयागराज के 22 ब्लाक प्रमुखों ने ली शपथ, 17.68 करोड़ रुपये के बजट का हुआ अनुमोदन

ब्लाक प्रमुखों को शपथ दिलाने के लिए जिलाधिकारी संजय कुमार खत्री ने पिछले दिनों अधिकारियों को नामित कर दिया था। कुछ ब्लाकों में एसडीएम को कुछ ब्लाकों में जिला स्तरीय अधिकारियों ने निर्वाचित ब्लाक प्रमुखों और बीडीसी सदस्यों को शपथ दिलाई

By Ankur TripathiEdited By: Publish:Tue, 20 Jul 2021 09:14 PM (IST) Updated:Tue, 20 Jul 2021 09:14 PM (IST)
प्रयागराज के 22 ब्लाक प्रमुखों ने ली शपथ, 17.68 करोड़ रुपये के बजट का हुआ अनुमोदन
पद की शपथ लेेने के बाद क्षेत्र पंचायत की आयोजित की गई पहली बैठक

प्रयागराज, जागरण संवाददाता। ग्राम पंचायत, जिला पंचायत के बाद अब क्षेत्र पंचायत की सदन का गठन हो गया है। मंगलवार को जिले की सभी 23 विकास खंड कार्यालयों में ब्लाक प्रमुखों और बीडीसी सदस्यों को शपथ दिलाई गई। कौडि़हार के ब्लाक प्रमुख मुजफ्फर के खिलाफ गैंगस्टर की कार्रवाई हई है और वह जेल मेें है। इसलिए वह शपथ नहीं ले सका। जबकि वहां के सभी बीडीसी सदस्यों को शपथ दिलाई और बाद में सदन की पहली बैठक ब्लाक प्रमुख की अध्यक्षता में हुई।

सुबह 11 बजे से सभी ब्लाकों में दिलाई गई शपथ

ब्लाक प्रमुखों को शपथ दिलाने के लिए जिलाधिकारी संजय कुमार खत्री ने पिछले दिनों अधिकारियों को नामित कर दिया था। कुछ ब्लाकों में एसडीएम को कुछ ब्लाकों में जिला स्तरीय अधिकारियों ने निर्वाचित ब्लाक प्रमुखों और बीडीसी सदस्यों को शपथ दिलाई। शपथ दिलाने के बाद क्षेत्र पंचायत सदन की पहली बैठक भी कराई गई। उसमें कई प्रस्ताव पास हुए। क्षेत्र के विकास के लिए आई 17.68 करोड़ रुपये की धनराशि का अनुमोदन भी किया गया। यह धनराशि राज्य वित्त आयोग से क्षेत्र पंचायत को मिली है। इससे क्षेत्र का विकास कराया जाएगा।

राज्य वित्त आयोग से मिला बजट

बहादुरपुर - 3831747

बहरिया- 10508632

चाका - 2242044

धनूपुर - 11372283

हंडिया - 14195473

होलागढ़ - 3362777

जसरा - 4372659

करछना - 4778304

कौंधियारा - 8647187

कौडि़हार - 33203492

कोरांव - 7343932

मांडा - 19886946

मऊआइमा - 7101572

मेजा - 117745

फूलपुर - 3682380

प्रतापपुर - 7384443

सैदाबाद - 13315622

शंकरगढ़ - 5547461

सोरांव - 7965341

उरुवा - 7944119

chat bot
आपका साथी