1847 सफल अभ्यर्थी देंगे PCS (J) 2018 Interview, 21 जून से 17 जुलाई तक चलेगा साक्षात्कार

उत्तर प्रदेश न्यायिक सेवा सिविल जज (पीसीएस जे) 2018 का साक्षात्कार 21 जून शुक्रवार से शुरू होगा।

By Umesh TiwariEdited By: Publish:Thu, 20 Jun 2019 11:31 AM (IST) Updated:Thu, 20 Jun 2019 11:31 AM (IST)
1847 सफल अभ्यर्थी देंगे PCS (J) 2018 Interview, 21 जून से 17 जुलाई तक चलेगा साक्षात्कार
1847 सफल अभ्यर्थी देंगे PCS (J) 2018 Interview, 21 जून से 17 जुलाई तक चलेगा साक्षात्कार

जेएनएन, जेएनएन। उत्तर प्रदेश न्यायिक सेवा सिविल जज (पीसीएस जे) 2018 का साक्षात्कार 21 जून शुक्रवार से शुरू होगा। उप्र लोकसेवा आयोग में 17 जुलाई तक चलने वाले साक्षात्कार की तैयारी पूरी हो गई हैं। अभ्यर्थियों का साक्षात्कार पत्र व अन्य जानकारी यूपीपीएससी की वेबसाइट uppsc.up.nic.in पर अपलोड किया गया है।

यूपीपीएससी ने पीसीएस-जे 2018 मुख्य परीक्षा 30 व 31 जनवरी व एक फरवरी 2019 को प्रयागराज, लखनऊ के केंद्रों पर कराई थी। परीक्षा में कुल 5795 अभ्यर्थी शामिल हुए थे। परीक्षा का परिणाम 13 जून को घोषित किया गया, जिसमें 1847 अभ्यर्थी सफल हुए। इस भर्ती परीक्षा में कुल 610 रिक्तियां हैं। इसमें अनारक्षित श्रेणी की 306, अनुसूचित जाति की 128, अनुसूचित जनजाति की 12 व अन्य पिछड़ा वर्ग की 164 रिक्तियां घोषित हैं। भर्ती में नियमानुसार क्षैतिज आरक्षण के अंतर्गत डीएफएफ श्रेणी की 12, दिव्यांग श्रेणी की 24 व महिला श्रेणी की 122 रिक्तियां सम्मिलित हैं।

अगले माह अंतिम परिणाम

पीसीएस-जे 2018 का साक्षात्कार पूरा होते ही अगले माह दूसरे पखवारे में यूपीपीएससी अंतिम परिणाम जारी करेगा और न्यायिक सेवा को 610 नए अफसर मिल सकेंगे।

लोकसभा चुनाव और क्रिकेट से संबंधित अपडेट पाने के लिए डाउनलोड करें जागरण एप

chat bot
आपका साथी