लापरवाही पर तीन कर्मचारियों का रोका वेतन

जागरण संवाददाता, इलाहाबाद : पंचायती राज विभाग उप्र के निदेशक विजय किरण आनंद ने शनिवार को पंचायतीराज

By JagranEdited By: Publish:Sun, 25 Jun 2017 01:00 AM (IST) Updated:Sun, 25 Jun 2017 01:00 AM (IST)
लापरवाही पर तीन कर्मचारियों का रोका वेतन
लापरवाही पर तीन कर्मचारियों का रोका वेतन

जागरण संवाददाता, इलाहाबाद : पंचायती राज विभाग उप्र के निदेशक विजय किरण आनंद ने शनिवार को पंचायतीराज विभाग की कई योजनाओं का जायजा लिया। बहादुरपुर ब्लाक कार्यालय में निरीक्षण के दौरान कई दस्तावेज अपूर्ण रहने तथा अन्य कमियां पाए जाने पर तीन कर्मचारियों के वेतन रोके जाने के आदेश डीपीआरओ को दिए हैं। जबकि देर शाम विकास भवन में भी डीपीआरओ कार्यालय के सभी पटलों का निरीक्षण किया। निदेशक ने सभी अफसरों को साफ तौर पर हिदायत दी कि शासन की मंशा के अनुरूप कार्य करें। ब्लाक स्तर पर छोटे-छोटे मामलों को जाकर हल कराएं। पंचायत स्तर की कोई भी शिकायत लंबित न रहे। निदेशक ने विकास भवन में निरीक्षण के दौरान सबकुछ सही मिला। उनके औचक निरीक्षण से अधिकारियों और कर्मचारियों में हड़कंप मचा रहा। बहादुरपुर ब्लाक में दस्तावेज अपूर्ण और पंचायती योजनाओं में लापरवाही करने पर लिपिक कार्तिकेय कांत विंद, मुलायम सिंह और लेखाकार मदन गोपाल का वेतन रोके जाने के निर्देश दिए। इसके बाद उन्होंने एडीओ पंचायत, ग्राम पंचायत सचिव और सफाई कर्मचारी संगठन की अलग से बैठक कर उनकी समस्याएं भी जानी। लगभग डेढ़ घंटे के निरीक्षण के बाद निदेशक फतेहपुर के लिए रवाना हो गए । डीपीआरओ आरपी मिश्रा ने बताया कि लंबित कार्यो को जल्द पूरा करने के निर्देश मिले हैं। निदेशक ने शिकायतों के समयबद्ध निस्तारण पर जोर दिया है।

chat bot
आपका साथी