Corona virus Kaushambi News : जिले में1466 संदिग्धों के सैंपल की जांच, 16 नए संक्रमित मरीज मिले

सीएमओ ने बताया कि 16 नए लोगों में कोरोना वायरस की पुष्टि हुई है। उनका इलाज किया जा रहा है। बताया अब तक 1742 लोगों में कोरोना की पुष्टि हुई है। इलाज के बाद 1592 मरीज स्वस्थ हो चुके हैं।

By Brijesh SrivastavaEdited By: Publish:Fri, 16 Oct 2020 10:29 PM (IST) Updated:Fri, 16 Oct 2020 10:29 PM (IST)
Corona virus Kaushambi News : जिले में1466 संदिग्धों के सैंपल की जांच, 16 नए संक्रमित मरीज मिले
कौशांबी जिले में शुक्रवार16 नए मरीज कोरोना वायरस संक्रमित मिले।

कौशांबी,जेएनएन। जिले में कोरोना वायरस से संक्रमित लोग हर दिन मिल रहे हैं। मरीजों की संख्या भी बढ़ रही है। इसके बाद भी कोविड-19 के नियमों का पालन नहीं हो रहा है। बाजार व बैंकों में शारीरिक दूरी नहीं दिख रही है। शुक्रवार को स्वास्थ्य विभाग द्वारा विकास कलेक्ट्रेट समेत अन्य स्थानों पर कैंप लगाकर व प्रयागराज की लैब से 1466 लोगों की जांच कराई गई, जिसमें 16 संक्रमित पाए गए।

जिले में हैं 127 सक्रिय मरीज

सीएमओ डॉ. पीएन चतुर्वेदी ने बताया कि शुक्रवार को सभी सीएचसी, पीएचसी एवं कंटेनमेंट जोन में स्वास्थ्य कैंप लगाकर व प्रयागराज की लैब से 1466 संदिग्धों की जांच की गई। जांच में 16 लोग कोरोना पॉजिटिव मिले। संक्रमितों में पीएचसी मूरतगंज में चार, नेवादा में दो, चायल में एक, मंझनपुर में दो, कौशांबी में दो, कड़ा में एक, सरसवां में एक व सिराथू सीएचसी क्षेत्र में तीन शामिल हैं। सीएमओ ने बताया कि जिन लोगों में कोरोना वायरस की पुष्टि हुई है। उनका इलाज किया जा रहा है। कहा कि अब तक 1742 लोगों में कोरोना की पुष्टि हुई है। इलाज के बाद 1592 मरीज स्वस्थ हो चुके हैं। 127 सक्रिय मरीजों का इलाज किया जा रहा है और 23 मरीजों की मौत हो चुकी है। डॉक्टरों को निर्देश दिया कि सभी मरीजों का इलाज सही ढंग से करें। मरीजों के इलाज में किसी प्रकार की लापरवाही न बरतें।

chat bot
आपका साथी