एसपीजी शहर में, पैरामिलिट्री की तैनाती शुरू

जागरण संवाददाता, इलाहाबाद : हाईकोर्ट की 150वीं वर्षगांठ के समारोह में शामिल होने आ रहे प्रधानमंत्री

By JagranEdited By: Publish:Wed, 29 Mar 2017 10:23 PM (IST) Updated:Wed, 29 Mar 2017 10:23 PM (IST)
एसपीजी शहर में, पैरामिलिट्री की तैनाती शुरू
एसपीजी शहर में, पैरामिलिट्री की तैनाती शुरू

जागरण संवाददाता, इलाहाबाद : हाईकोर्ट की 150वीं वर्षगांठ के समारोह में शामिल होने आ रहे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सुरक्षा को लेकर अफसरों ने मंथन शुरू कर दिया है। एसपीजी ने शहर में डेरा डाल दिया है। बुधवार को एसपीजी के तीन एआइजी, पुलिस और प्रशासनिक अफसरों ने बमरौली एयरपोर्ट पर बैठक कर सुरक्षा इंतजाम की रूपरेखा तैयार की। सुरक्षा के मद्देनजर एसएसपी शलभ माथुर ने बुधवार को एयरपोर्ट के आसपास के गांवों में जाकर जांच की। एहतियात के तौर पर एयरपोर्ट से सटे गांव और रूट में पड़ने वाले इलाकों में अभी से पैरामिलिट्री की तैनाती शुरू हो गई है।

प्रधानमंत्री की सुरक्षा में पुलिस, पीएसी, आरएएफ, सीआरपीएफ, सीआइएसएफ की तैनाती हो रही है। एसएसपी शलभ माथुर के मुताबिक, हाईकोर्ट के कार्यक्रम में प्रधानमंत्री के पहुंचने पर छह स्तरीय सुरक्षा इंतजाम किए जा रहे हैं। न्यायालय के आसपास के सभी इलाकों में एक दिन पहले ही पैरामिलिट्री तैनात कर दी जाएगी। हाईकोर्ट के कर्मचारियों का वेरीफिकेशन किया जा रहा है। बमरौली एयरपोर्ट से लेकर हाईकोर्ट तक के रूट पर क्यूआरटी, फोर्स, बीडीएस से चेकिंग शुरू करा दी गई है। जिले की सीमा पर वाहनों की तलाशी कराई जा रही है। एलआइयू सीओ के नेतृत्व में इंस्पेक्टर और दारोगा पूछताछ कर सूचनाएं जुटा रहे हैं।

----

हाईकोर्ट की सुरक्षा छह स्तरीय होगी। एयरपोर्ट से हाईकोर्ट तक के इलाके में पैरामिलिट्री तैनात की जा रही है। एक अप्रैल से रिहर्सल किया जाएगा। शहर में चेकिंग शुरू करा दी गई है।

शलभ माथुर, एसएसपी

chat bot
आपका साथी