गली-गली में शोर है, मतदान करो-मतदान करो

जासं, इलाहाबाद : 'भाई भूल न जाना वोट डालने जरूर जाना, गली-गली में शोर है मतदान करो मतदान करो'। कु

By Edited By: Publish:Sat, 18 Feb 2017 06:51 PM (IST) Updated:Sat, 18 Feb 2017 06:51 PM (IST)
गली-गली में शोर है, मतदान करो-मतदान करो
गली-गली में शोर है, मतदान करो-मतदान करो

जासं, इलाहाबाद : 'भाई भूल न जाना वोट डालने जरूर जाना, गली-गली में शोर है मतदान करो मतदान करो'। कुछ इन्हीं नारों के साथ कई स्कूलों के विद्यार्थियों ने मतदाता जन जागरूकता की अलख जगाई। बैनर व पोस्टर के माध्यम से विद्यार्थियों ने अधिक से अधिक लोगों को मतदान करने की अपील की।

मुन्नी देवी राम बालक ग‌र्ल्स पब्लिक स्कूल कोटवा के विद्यार्थियों द्वारा निकाली गई जागरूकता रैली को लोक सेवा आयोग सचिव अटल कुमार राय ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। विद्यार्थियों ने जोरदार नारे लगाते हुए 23 फरवरी को बढ़-चढ़कर मतदान करने की अपील की। जन जागरूकता रैली में पंकज पाठक, डा. पीयूष दीक्षित, आरके तिवारी, प्रदीप तिवारी, प्रवीण पांडेय, सुनील पांडेय, सुमन कपूर, रमेश चंद्र बघेल, डा. भूपेश द्विवेदी, सतीश पटेल आदि शामिल रहे। इधर, ईश्वर शरण इंटर कालेज के छात्रों ने मतदाता जन जागरूकता रैली निकाली। कालेज से निकाली गई रैली ने ओम गायत्री नगर, ऊंटखाना, चांदपुर सलोरी समेत कई मोहल्ले में भ्रमण कर अधिक से अधिक मतदान करने का संदेश दिया। जागरूकता रैली का शुभारंभ प्रिंसिपल ऋषिदेव त्रिपाठी ने हरी झंडी दिखाकर किया। इस मौके पर शिक्षण स्टाफ मौजूद रहा।

chat bot
आपका साथी