सब पोस्ट मास्टर के बेटे पर रिपोर्ट दर्ज

जासं, इलाहाबाद : सैदाबाद डाकघर से लाखों रुपये के गबन के मामले में सब पोस्ट मास्टर के बेटे के खिलाफ ह

By Edited By: Publish:Thu, 29 Sep 2016 01:00 AM (IST) Updated:Thu, 29 Sep 2016 01:00 AM (IST)
सब पोस्ट मास्टर के बेटे पर रिपोर्ट दर्ज

जासं, इलाहाबाद : सैदाबाद डाकघर से लाखों रुपये के गबन के मामले में सब पोस्ट मास्टर के बेटे के खिलाफ हंडिया थाने में धोखाधड़ी का मुकदमा दर्ज किया गया है। उसकी गिरफ्तारी के लिए पुलिस दबिश दे रही है। डाकघर में गबन की जांच जारी है।

सैदाबाद डाकघर से लाखों का गबन कई महीने पहले हुआ था। मामला प्रकाश में आने के बाद हनुमानगंज डाकघर में तैनात सब पोस्ट मास्टर लल्लू और सिस्टम मैनेजर करन प्रताप सिंह को सस्पेंड कर दिया गया था। वहां से नौ लाख रुपये के गबन की बात सामने आई तो लल्लू से उसकी रिकवरी भी करा ली गई थी। चूंकि गबन का खेल लल्लू के बेटे राजेश ने किया था। डाक विभाग के अफसरों ने लल्लू को सस्पेंड करने के बाद मुख्य आरोपी राजेश पर कोई कार्रवाई नहीं कर रहे थे। तीन दिन पहले मामला दैनिक जागरण में प्रमुखता से प्रकाशित हुआ तो डाकघर के अधिकारी सक्रिय हुए। अब मुख्य आरोपी पर भी कार्रवाई की गई है। प्रवर अधीक्षक डाक एपी तिवारी ने बताया कि लल्लू के बेटे राजेश के खिलाफ हंडिया थाने में धोखाधड़ी की रिपोर्ट दर्ज कराई गई है। उन्होंने बताया कि अब तक जांच में जितने के गबन का मामला आया है उतरा लल्लू से जमा करा लिया गया है। चूंकि वह युवक बड़े शातिराना तरीके से डाकघर के खातों से पैसा निकाला है। इसलिए वहां के खातों की गंभीरता से जांच की जा रही है। जब से वह वहां काम कर रहा था, तब से अब तक के उसके सभी काम की जांच की जा रही है। इसमें अन्य लोगों को भी हाथ होगा तो उन पर भी कार्रवाई की जाएगी। वहीं रिपोर्ट दर्ज करके पुलिस उसकी गिरफ्तारी के लिए दबिश दे रही है।

chat bot
आपका साथी