इविवि के साथ डिग्री कालेजों में प्रवेश तेज

जासं, इलाहाबाद : इलाहाबाद केंद्रीय विश्वविद्यालय व उससे संबद्ध डिग्री कालेजों में परास्नातक प्रवेश प

By Edited By: Publish:Tue, 30 Aug 2016 07:44 PM (IST) Updated:Tue, 30 Aug 2016 07:44 PM (IST)
इविवि के साथ डिग्री कालेजों में प्रवेश तेज

जासं, इलाहाबाद : इलाहाबाद केंद्रीय विश्वविद्यालय व उससे संबद्ध डिग्री कालेजों में परास्नातक प्रवेश प्रक्रिया जोर पकड़ रही है। इविवि में बुधवार को अलग-अलग विषयों के अभ्यर्थियों को प्रवेश के लिए बुलाया गया है। इसके तहत हिन्दी विभाग में एमए में प्रवेश के लिए 135 अंक तक ओबीसी, 99 अंक तक एससी एवं सभी एसटी अभ्यर्थियों को सुबह नौ बजे काउंसिलिंग के लिए बुलाया गया है। समाजशास्त्र विभाग में 134 अंक तक पाने वाले सामान्य, 100 अंक तक एससी एवं सभी एसटी अभ्यर्थियों की काउंसिलिंग होगी। इसके अलावा 114 अंक तक ओबीसी एवं सभी एसटी अभ्यर्थियों को एक सितंबर की सुबह प्रवेश के लिए बुलाया गया है।

----------

सीएमपी की काउंसिलिंग

इलाहाबाद : सीएमपी डिग्री कालेज में जंतु विज्ञान विभाग में प्रवेश प्रक्रिया चल रही है। इसके तहत बुधवार को 60 अंक तक सामान्य, 55 अंक तक ओबीसी एवं सभी एससी तथा एसटी अभ्यर्थियों को प्रवेश मिलेगा। दर्शनशास्त्र विभाग में 40 अंक तक सामान्य एवं सभी एसटी अभ्यर्थी, प्राचीन इतिहास विभाग में 75 अंक तक सामान्य, 40 अंक तक ओबीसी एवं सभी एससी तथा एसटी अभ्यर्थी, रसायन विज्ञान विभाग में 55 अंक तक ओबीसी एवं 40 अंक तक पाने वाले एससी के अलावा गणित विभाग में 25 अंक तक सामान्य, 15 अंक तक ओबीसी एवं सभी एससी अभ्यर्थियों को प्रवेश मिलेगा।

--------

एडीसी में चल रहा प्रवेश

इलाहाबाद : इलाहाबाद डिग्री कॉलेज में सभी विषयों में परास्नातक प्रथम वर्ष में प्रवेश के लिए काउंसिलिंग 31 अगस्त से दो सितंबर तक चलेगी। प्राचार्य डॉ. शशि टंडन ने बताया कि पीजी की कक्षाएं छह सितंबर से चलेगी।

---------

पांच तक प्राप्त करें फार्म

इलाहाबाद : एसएस खन्ना ग‌र्ल्स डिग्री कालेज में बीएड प्रवेश परीक्षा का फार्म वितरित हो रहा है। प्राचार्य डॉ. शिप्रा सान्याल ने बताया कि पांच सितंबर तक फार्म का वितरण होगा। जबकि अभ्यर्थियों को छह सितंबर को फार्म जमा करना होगा।

------

ईसीसी में कराएं दाखिला

इलाहाबाद : ईविंग क्रिश्चियन कालेज में परास्नातक की कक्षाओं की खाली सीटों में प्रवेश चल रहा है। प्राचार्य डॉ. एम. मैसी ने बताया कि खाली सीटों के लिए ऑनलाइन आवेदन चल रहा है। पंजीकरण व फीस ऑनलाइन जमा करके अभ्यर्थी प्रवेश पा सकते हैं। यह प्रवेश प्रक्रिया दस सितंबर तक चलेगी।

--------

बढ़ाई गई प्रवेश तिथि

इलाहाबाद : इलाहाबाद राज्य विश्वविद्यालय में प्रवेश तिथि बढ़ा दी गई है। मंगलवार को यहां 99 अभ्यर्थियों ने दाखिला कराया। प्रवेश तिथि अब बढ़ाकर 31 अगस्त, एक व दो सितंबर तक कर दी गई है।

chat bot
आपका साथी