प्रोन्नति को दर दर ठोकरें खा रहे शिक्षक

इलाहाबाद: प्रमोशन नहीं होने से शिक्षकों में आक्रोश है। सोमवार को प्रोन्नति की मांग को लेकर उत्तर प्र

By Edited By: Publish:Mon, 25 Jul 2016 07:34 PM (IST) Updated:Mon, 25 Jul 2016 07:34 PM (IST)
प्रोन्नति को दर दर ठोकरें खा रहे शिक्षक

इलाहाबाद: प्रमोशन नहीं होने से शिक्षकों में आक्रोश है। सोमवार को प्रोन्नति की मांग को लेकर उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ ने बीएसए को ज्ञापन सौंपा। शिक्षक नेता हरित जेटली के नेतृत्व में दिए गए ज्ञापन में बताया गया कि जिले में एक हजार से अधिक शिक्षक प्रोन्नति की कतार में हैं। उन्हें प्राइमरी में हेड मास्टर व जूनियर में सहायक के पदों पर प्रमोट होना है। लेकिन विभागीय बाबुओं की लापरवाही के चलते प्रोन्नति की प्रक्रिया अधर में है। इस वजह से शिक्षकों में रोष है। बताया गया कि कई बार प्रोन्नति की मांग को लेकर ज्ञापन दिया जा चुका है। लेकिन स्थिति जस की तस बनी हुई है। ज्ञापन सौंपने वालों में मसूद अहमद, शिव बहादुर यादव, अमर, राजेंद्र कुमार समेत कई शिक्षक मौजूद रहे।

chat bot
आपका साथी