तकनीकी विशेषज्ञ करेंगे परीक्षा की निगरानी

जासं, इलाहाबाद : इलाहाबाद केंद्रीय विश्वविद्यालय की स्नातक प्रवेश परीक्षा में हुई अव्यवस्था आगे की प

By Edited By: Publish:Sun, 29 May 2016 01:02 AM (IST) Updated:Sun, 29 May 2016 01:02 AM (IST)
तकनीकी विशेषज्ञ करेंगे परीक्षा की निगरानी

जासं, इलाहाबाद : इलाहाबाद केंद्रीय विश्वविद्यालय की स्नातक प्रवेश परीक्षा में हुई अव्यवस्था आगे की प्रवेश परीक्षाओं में न हो इसके लिए तैयारी शुरू हो गई है। परास्नातक, क्रेट, विधि एवं अन्य पाठ्यक्रमों की प्रवेश परीक्षा सकुशल कराने को इविवि प्रशासन ने अपनी टीम बनाने का निर्णय लिया है। इसके तहत हार्डवेयर व साफ्टवेयर के तीन विशेषज्ञ शिक्षकों की टीम बनाई जाएगी। यह काम एक सप्ताह के अंदर पूरा कर लिया जाएगा। किसी को फर्जी मैसेज न जाए, नेटवर्क की समस्या न आए उस पर वह नजर रखेंगे। वहीं परीक्षा कराने वाली एजेंसी ने शनिवार को अपना जवाब नहीं दिया।

इविवि की स्नातक प्रवेश परीक्षा 25-26 मई को हुई। इसमें उचित प्रबंधन न होने के चलते अभ्यर्थियों को खासी दिक्कत हुई। परीक्षा शुरू होने तक उनके मोबाइल में केंद्र बदलने का एसएमएस आता रहा। इसके चक्कर में सैकड़ों अभ्यर्थी इधर-उधर भागते रहे। वह परीक्षा केंद्र पहुंचे तो गेट बंद हो चुका था। इसके चलते कइयों की परीक्षा छूट गई। वहीं सर्वर में गड़बड़ी से अभ्यर्थी ठीक से परीक्षा नहीं दे पाए। परीक्षा के दौरान कई बार नेटवर्क जाने से उन्हें खासी दिक्कत हुई। इसके मद्देनजर शुक्रवार को इविवि की प्रवेश कोर कमेटी ने परीक्षा करा रही एजेंसी को गड़बड़ी के लिए कारण बताओ नोटिस देकर 24 घंटे में जवाब मांगा था। लेकिन कंपनी ने शनिवार तक कोई जवाब नहीं दिया। अब उसे सोमवार की शाम तक जवाब देने का समय दिया गया है। निदेशक प्रवेश प्रो. बीएन सिंह का कहना है कि शनिवार और रविवार को एजेंसी का कार्यालय बंद रहता है, इससे जवाब नहीं मिल पाया है। जवाब के लिए हम सोमवार तक का इंतजार करेंगे। वहीं आगामी परीक्षा निर्विघ्न संपन्न कराने को तकनीक के जानकार शिक्षकों को लगाया जाएगा।

chat bot
आपका साथी